Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनेंस कंपनी के CEO समेत 6 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, गिरोह बनाकर समाज विरोधी कार्यों में थे लिप्त

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 08:36 PM (IST)

    कोतवाली पुलिस ने समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने वाले छह व्यक्तियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। जिसमें दो आरोपित फाइनेंस कंपनी के एमडी और सीईओ हैं। ये आरोपित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त हैं। भय पैदा कर अपना आर्थिक हित साधते हैं। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होने पर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में हड़कंप की स्थिति है।

    Hero Image
    फाइनेंस कंपनी के CEO समेत 6 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा

    जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने वाले छह व्यक्तियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। जिसमें दो आरोपित फाइनेंस कंपनी के एमडी और सीईओ हैं। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होने पर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में हड़कंप की स्थिति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनेंस कंपनी के CEO समेत 6 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा

    पुलिस ने मांगेराम सीईओ दिव्यांश ग्रुप सोसायटी गली बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), बाबूराम निवासी खुशहालीपुर बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), सरवरी अली निवासी गुलाबनगर पांवटा साहिब जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), सरदार सिंह रावत निवासी ग्राम भुनाड़ त्यूणी (देहरादून), बृजपाल निवासी लक्ष्मीपुर विकासनगर (देहरादून) और मुकेश निवासी एमडी दिव्यांश ग्रुप बजारावा भगवानपुर (हरिद्वार) पर गैंगस्टर अधिनियम में मामले दर्ज किए हैं।

    गिरोह बनाकर समाज विरोधी कार्यों में थे लिप्त

    कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि छह आरोपित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त हैं। भय पैदा कर अपना आर्थिक हित साधते हैं। इसी प्रवृत्ति के और व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।