Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की परिवर्तन रैली में कांग्रेस के बागियों को पूरी तवज्जो

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 05:01 AM (IST)

    भाजपा की परिवर्तन रैली में कांग्रेस के बागियों को काफी तवज्‍जो दी गई। कार्यक्रम में उमेश शर्मा काऊ से लेकर हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज और विजय बहुगुणा भी शामिल रहे।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा की परिवर्तन रैली में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए विधायकों (अब पूर्व विधायक) को भी पूरी तवज्जो दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते विजय बहुगुणा को पहली पंक्ति में स्थान मिला तो पूर्व कैबिनेट मंत्री होने के नाते हरक सिंह रावत भी मुख्य मंच पर आसीन हुए। देहरादून में रैली होने के कारण यहां से कांग्रेस छोड़कर आने वाले एकमात्र विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मुख्य मंच पर दिखे। हालांकि, सुबोध उनियाल व शैलारानी रावत दूसरे मंच पर बैठे। कुछ पूर्व विधायक कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए।
    भाजपा की परिवर्तन यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा कांग्रेस छोड़ कर आने वाले बागियों के लिए भी खासा अहम माना जा रहा था। जिस प्रकार से चुनाव नजदीक आने के साथ ही पार्टी के भीतर इनका विरोध हो रहा है, उसे देखते हुए नजरें इस बात पर टिकी थी कि इन्हें कार्यक्रम में किस तरह तवज्जो मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कालेधन के खिलाफ जंग रुकेगी नहीं: अमित शाह
    डॉ. हरक सिंह रावत को भाजपा के परिवर्तन यात्रा के पोस्टर में स्थान नहीं मिला था। इसे देखते हुए कयासबाजी का दौर तेज था। कार्यक्रम शुरू होने के काफी समय बाद तक हरक के कार्यक्रम में न पहुंचने पर चर्चाएं जोड़ पकड़ने लगी थी।

    पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट भाजपा में शामिल
    हालांकि, ऐन वक्त पर डॉ. हरक सिंह रावत कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने सभा को संबोधित भी किया। इससे साफ हो गया कि चुनाव के मद्देनजर अब बागियों के मुद्दे पर संगठन कोई विवाद नहीं चाहता। इस दौरान रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी और पुख्ता की।हालांकि, कार्यक्रम में लक्सर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के अलावा डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, अमृता रावत व रेखा आर्य नजर नहीं आए।

    पढ़ें-उत्तराखंड में भाजपा की परिवर्तन रैली से पहले मिले नए संकेत
    इस संबंध में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान का कहना था कि इस कार्यक्रम में भाजपा के चार सांगठनिक जिलों को फोकस किया गया था। सभी को अपने क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा के दौरान जिम्मेदारियां दी गई हैं।

    पढ़ें: शपथपत्र भराकर निर्दलीय को समर्थन देगा उत्तराखंड विकल्प: लखेड़ा

    पढ़ें-मोदी करना चाहते हैं आम जनता को परेशान: इंदिरा हृदयेश