Coronavirus: फल-सब्जी के फुटकर विक्रेता दे रहे संक्रमण को न्योता Dehradun News
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद निरंजनपुर मंडी को सील कर दिया गया और बाहरी राज्यों से फल-सब्जी की आवक भी बंद कर दी गई। वहीं फुटकर व्यापारी बाहर से सब्जी म ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद निरंजनपुर मंडी को सील कर दिया गया और बाहरी राज्यों से फल-सब्जी की आवक भी बंद कर दी गई। वहीं, फुटकर व्यापारी अभी भी बिहारीगढ़ और सहारनपुर से सब्जी मंगवा रहे हैं। जो कि संक्रमण को न्योता देने जैसा है। शहर में मंडी समिति की ओर से तो वाहनों से सब्जी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में ठेली और दुकानों पर भी फुटकर सब्जी उपलब्ध है।
संक्रमण को रोकने के लिए निरंजनपुर मंडी बंद कर ननूरखेड़ा स्थित मिनी मंडी से शहर में सब्जी पहुंचाई जा रही है, जबकि बाहरी राज्यों से आपूर्ति बंद कर स्थानीय उत्पादों को तवज्जो दी जा रही है। साथ ही परिसर और वाहनों में सेनिटाइजेशन और अन्य मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
वहीं, फुटकर विक्रेताओं के पास पहुंच रहे ट्रकों की कोई गारंटी नहीं है। बिहारीगढ़ और सहारनपुर में भीड़भाड़ वाली मंडियों से फल-सब्जी की आवक कभी भी कोरोना परोस सकती है।
टिहरी-उत्तरकाशी के किसानों को करेंगे प्रेरित
मंडी समिति की ओर से मालदेवता के अस्थल ग्रामसभा में अस्थायी मंडी स्थापित की जा रही है। जल्द ही यहां से शहर में फल-सब्जी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। यहां बाहरी राज्यों की बजाय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसी को देखते हुए मंडी समिति की एक टीम देहरादून जनपद की सीमाओं से सटे पहाड़ी जनपदों में भ्रमण करेगी और वहां के किसानों को दून में उत्पाद बेचने को प्रेरित किया जाएगा। बताया कि जौनसार-बावर, टिहरी और उत्तरकाशी में मटर, टमाटर, अदरक, आलू, खीरा आदि की पर्याप्त पैदावार होती है।
अब हर वार्ड में चस्पा होगा खाने का मेन्यू
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर आ रही शिकायतों पर प्रशासन ने नाराजगी जताई है। जिसके बाद प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कैंटीन एवं सफाई की जिम्मेदारी देख रहे कर्मचारियों को नोटिस भेजकर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं।
प्राचार्य ने बताया कि खाने का पूरा मेन्यू गाइडलाइन के हिसाब से तैयार किया गया है। जिसमें नाश्ते में चाय, दूध, दलिया, अंडा व ब्रेड, खाने में रोटी, चावल, दाल व सब्जी और शाम के वक्त भी चाय-बिस्किट दिए जा रहे हैं। यदि कोई मरीज मेन्यू के अतिरिक्त भी कुछ खाना चाहता है तो उसे उपलब्ध करा दिया जाता है।
अब यह मेन्यू हर वार्ड में चस्पा करा दिया गया है। जिस पर डायटीशियन व पर्यवेक्षण अधिकारी का नंबर भी अंकित है। किसी को भी खाने से संबंधित कोई समस्या है तो वह इन नंबर पर बता सकता है। इसके अलावा अस्पताल का एक कर्मचारी निगरानी के लिए कैंटीन में भी तैनात रहेगा।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: मंडी में हालात बेकाबू होने के बाद ही नींद से जागा तंत्र Dehradun New
उनका कहना है कि अस्पताल में शत प्रतिशत घर जैसी सुविधा दे पाना मुमकिन नहीं है। जितना भी संभव है, सुधार किया जा रहा है। मरीजों से भी सहयोग की अपेक्षा है। वहीं, सफाई के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार राउंड लेकर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।