Coronavirus: मंडी में हालात बेकाबू होने के बाद ही नींद से जागा तंत्र Dehradun News
मंडी में हालात बेकाबू होने लगे तो प्रशासन ही नहीं सरकार के भी कान खड़े हो गए और आनन-फानन मंडी को सील कर दिया गया। ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। हाई रिस्क एरिया निरंजनपुर सब्जी मंडी को अब सील कर दिया गया है। ‘दैनिक जागरण’ मंडी में संक्रमण की संभावना से शुरू से ही आगाह कर रहा था। अब मंडी में हालात बेकाबू होने लगे तो प्रशासन ही नहीं सरकार के भी कान खड़े हो गए और आनन-फानन मंडी को सील कर दिया गया। अब सवाल यह है कि क्या अब तक हमारा सिस्टम स्थिति बिगड़ने का इंतजार कर रहा था।
परिस्थितियों के लिहाज से मंडी में हमेशा ही संक्रमण का खतरा सबसे अधिक था। शुरुआत में हालात नियंत्रण में रहे तो सिस्टम भी बेपरवाह रहा। हालांकि, ‘दैनिक जागरण’ ने तब भी इस ओर इशारा किया था कि मंडी में संक्रमण फैला तो रोकना मुश्किल होगा। हुआ भी यही, 22 मई को मंडी में पहला केस आने के बाद ही यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा।

एक सप्ताह तक को यहां सैंपलिंग की जरूरत भी नहीं समझी गई। केवल डी ब्लॉक को सील कर जिम्मेदारी पूरी कर दी गई। इसके बाद जब मंडी में तेजी से मामले बढ़ने लगे तो दो दिन यहां रैंडम सैंपलिंग की गई। इसमें कुल 156 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके बाद सैंपलिंग भी बंद हो गई।
जबकि, कई आढ़तियों ने निजी लैब से कोरोना जांच कराई। जिसमें कुछ की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। यहां तक भी प्रशासन स्थिति की गंभीरता नहीं भांप सका। मंडी में की गई रैंडम सैंपलिंग की अब करीब छह दिन बाद रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें एक साथ 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

इससे प्रशासन ही नहीं सरकार तक में हड़कंप मच गया और मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया। अब तक मंडी से 40 से अधिक लोगों में संक्रमण फैल चुका है। यह भी नहीं कहा जा सकता कि अभी मंडी के कितने और आढ़ती, कर्मचारी और श्रमिक और संक्रमित पाए जाते हैं। इसके साथ ही अब तक मिले संक्रमित कितने लोगों के संपर्क में आ चुके हैं, यह भी किसी को नहीं पता।
सब्जी और फल पूरे शहर में पहुंचाने वाली मंडी में संक्रमण की यह स्थिति वाकई चिंता बढ़ाने वाली है। वैसे में भी सब्जी मंडी में रोजाना कारोबार के दौरान सैकड़ों लोग एकत्र होते हैं।

शनिवार व रविवार को राशन की दुकानें भी रहेंगी बंद
दून में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। ऐसे में देहरादून नगर निगम क्षेत्र में वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन व संक्रमण की रोकथाम के अन्य उपाय भी जरूरी हो गए हैं। यही वजह है कि शनिवार व रविवार को सप्ताह में दो दिन पूरा बाजार बंद रहेगा और राशन तक की दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी।
यह लॉकडाउन शुक्रवार शाम सात बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के अनुसार शनिवार व रविवार को सिर्फ फल-सब्जी, डेयरी, पेट्रोल-डीजल पंप व मेडिकल स्टोर को खोलने की छूट रहेगी। शेष दिन भी शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
.jpg)
सप्ताह में बंदी के दो दिन संक्रमण की रोकथाम के लिए संक्रमित व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग आदि कायरें को भी गति मिल पाएगी। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण में निरंतर इजाफा होने के बाद लोगों को अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है। वह बेवजह बाहर न घूमें और सार्वजनिक स्थानों व कार्यालयों में मास्क का अनिवार्य प्रयोग करें।
कालाबाजारी पर होगी कड़ी कार्रवाई
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, मंडी को 11 जून तक एक सप्ताह के लिए सील किया गया है। इसके बाद स्थिति के अनुसार अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। तब तक शहर में फल-सब्जी उपलब्धता कम रह सकती है। ऐसे में सभी से अपील है कि फल-सब्जी का उपभोग सामान्य दिनों की तुलना में कम करें। साथ ही फल-सब्जी विक्रेताओं को भी उचित दाम पर ही फल-सब्जी बेचनी होगी। किसी तरह की कालाबाजारी पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी आढ़ती और कर्मचारी होम क्वारंटाइन
जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में मंडी में ए, बी, सी, डी और ई ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। साथ ही मंडी के सभी आढ़ती और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्रशासन ने अपील की है कि मंडी के किसी भी व्यक्ति में सर्दी, जुखाम, बुखार आदि लक्षण पाए जाने पर 7534826066 पर संपर्क करें। श्रमिकों के लिए बांबे बाग स्थित एसजीआरआर स्कूल में क्वारंटाइन किया जाएगा।
शहर में अब वाहनों से होगी फल व सब्जी की आपूर्ति
आखिरकार मंडी को सील कर दिया गया। गुरुवार को यहां 21 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सरकार ने मंडी सील कर वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दे दिए। जिसके तहत अब मंडी के बजाय शहर में वाहनों से सब्जी पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

प्रशासन से बंदी के आदेश प्राप्त होने के बाद मंडी समिति ने परिसर की दुकानों और गोदामों को खाली करा दिया है। 11 जून को स्थिति की समीक्षा के बाद मंडी खोलने या बंद रखने पर फैसले लिया जाएगा। मंडी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में जिला प्रशासन ने मंडी को 11 जून तक के लिए सील कर दिया है।
अब मंडी समिति को शहर में फल-सब्जी की आपूर्ति को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से शहर में फल-सब्जी पहुंचाई जाएगी। साथ ही वाहनों से ही वेंडरों को भी कम मात्र में फल-सब्जी उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: मंडी पर भारी न पड़ जाए सिस्टम की बेपरवाही Dehradun News
इसके अलावा बाहर से आने वाली सब्जी को सीधे वाहनों में ही अनलोड किया जाएगा। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद मंडी में दुकानें और गोदाम खाली करा दिए गए हैं। शहर में फल-सब्जी की आपूर्ति की जिम्मेदारी समिति की ही होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।