Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाख टके का सवाल, किस सीट से विधायक बनेंगे तीरथ सिंह रावत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 09:07 AM (IST)

    गढ़वाल संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद अब यह सवाल फिजां में तैरने लगा है कि तीरथ किस सीट से विधायक बनेंगे। सवाल ये है कि उनके लिए सीट कौन खाली करेगा।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। गढ़वाल संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद अब यह सवाल फिजां में तैरने लगा है कि तीरथ किस सीट से विधायक बनेंगे। लाख टके का सवाल ये है कि उनके लिए सीट कौन खाली करेगा। हालांकि, पूर्व में चौबट्टाखाल सीट से विधायक रह चुके तीरथ की यह पसंदीदा सीट में शुमार है, मगर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहे सतपाल महाराज वहां से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साथ ही वह यह स्पष्ट भी कर चुके हैं कि फिलहाल उनका सीट खाली करने और गढ़वाल संसदीय सीट से चुनाव लडऩे का कोई इरादा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्तमान में उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उन्हें छह माह के भीतर विधायक बनना है। ऐसे में सवाल तैरना लाजिमी है कि उनके लिए कौन सीट खाली करेगा। हालांकि, वर्तमान में भाजपा के विधायकों की संख्या 56 है, मगर दिक्कत ये भी है कि सालभर बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

    हालांकि, तीरथ सिंह रावत वर्ष 2012 में विधानसभा की चौबट्टाखाल सीट से विधायक रह चुके हैं। यह सीट वर्तमान में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है। ऐसे में माना जा रहा कि वह गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों में से ही किसी एक को तवज्जो देंगे। इसे लेकर आने वाले दिनों में तस्वीर साफ होगी कि वे किस सीट से विधायक का चुनाव लड़ेंगे। साथ ही लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद गढ़वाल संसदीय सीट से पार्टी किसे मैदान में उतारेगी, इसे लेकर भी तस्वीर साफ होगी।

    इस बीच बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर खबरें चली कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री रावत के लिए पूर्व मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल सीट खाली करेंगे और फिर महाराज गढ़वाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। महाराज ने बयान जारी कर कहा कि यह खबरें सरासर गलत और आधारहीन हैं। उन्होंने कहा कि चौबट्टाखाल की जनता का स्नेह उन्हें निरंतर मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। इसलिए चौबट्टाखाल सीट छोड़ने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता।

    यह भी पढ़ें-Uttarakhand New CM Update: उत्तराखंड के 10 वें मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें