उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल के बीच 14 से होंगे मैत्री मैच, 13 और 17 को दून पहुंचेंगी टीमें
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) दिल्ली हिमाचल व उत्तराखंड की सीनियर महिला टीमों के बीच मैत्री मैचों आयोजित कर रहा है। 14 फरवरी से दून के दो मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। इन मैचों के बाद टीमें महिला सीनियर वन-डे टूर्नामेंट खेलने रवाना होंगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) दिल्ली, हिमाचल व उत्तराखंड की सीनियर महिला टीमों के बीच मैत्री मैचों आयोजित कर रहा है। 14 फरवरी से दून के दो मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। इन मैचों के बाद टीमें महिला सीनियर वन-डे टूर्नामेंट खेलने रवाना होंगी।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि सीएयू, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के बीच मैत्री मैचों का आयोजन हो रहा है। मैत्री मैच 14 से 21 फरवरी तक अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी (एसीए) और तनुष क्रिकेट एकेडमी (टीसीए) में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि मैत्री मैचों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ता समिति अपनी नजर रखेगी। इन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर ही चयनकर्ता समिति उत्तराखंड महिला सीनियर टीम का चयन करेगी।
टीम, स्थल, दिनांक
-सीएयू बनाम डीडीसीए, एसीए, 14 फरवरी
-सीएयू बनाम डीडीसीए, टीसीए, 16 फरवरी
-डीडीसीए बनाम एचपीसीए, टीसीए, 18 फरवरी
-डीडीसीए बनाम एचपीसीए, एसीए, 19 फरवरी
-सीएयू बनाम एचपीसीए, एसीए, 21 फरवरी
चयन ट्रायल मैचों के आधार पर चुनी जाएगी अंडर-19 टीम
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) अंडर-19 टीम चयन करने के लिए ट्रायल मैच आयोजित कर रहा है। ट्रायल मैचों में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर ही उत्तराखंड अंडर-19 कैंप के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल से चुनी गए 102 खिलाडिय़ों को छह टीमों में बांटकर चयन ट्रायल मैच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल मैच 13 से 15 फरवरी तक दून क्रिकेट एकेडमी व जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।