Old Warriors Cricket Cup 2021: सतेंद्र के दम पर दून टाइगर्स हीरोज की शानदार जीत
Old Warriors Cricket Cup 2021 ओल्ड वॉरियर्स क्रिकेट कप -2021 में दून टाइगर्स हीरोज ने सतेंद्र चौहान के अर्द्धशतक की बदौलत दून डिफेंस एकेडमी को 70 रन से हरा दिया। दूसरे मैच में दून ब्वॉयज क्लब ने टीचर्स इलेवन को 110 रन से करारी शिकस्त दी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Old Warriors Cricket Cup 2021 ओल्ड वॉरियर्स क्रिकेट कप -2021 में दून टाइगर्स हीरोज ने सतेंद्र चौहान के अर्द्धशतक की बदौलत दून डिफेंस एकेडमी को 70 रन से हरा दिया। दूसरे मैच में दून ब्वॉयज क्लब ने टीचर्स इलेवन को 110 रन से करारी शिकस्त दी।
पंडितवाड़ी स्थित आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में शुक्रवार को दून टाइगर्स हीरोज व दून डिफेंस एकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया। दून टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 231 रन बनाए। सतेंद्र चौहान ने 82, अमित नेगी ने नाबाद 71, दीपेंद्र शाह ने 35 रन की पारी खेली। दून डिफेंस एकेडमी के सक्षम यादव ने तीन व सुनील त्रिपाठी ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून डिफेंस एकेडमी की टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। गजेंद्र रावत ने 61, दीपक मधवाल ने 49 रन का योगदान दिया।
दून टाइगर्स हीरोज के नवीन चंद ने चार विकेट झटके। सतेंद्र चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में दून ब्वॉयज क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। रविंद्र बिष्ट ने 47, सागर सिंह ने 43 व विशाक ने नाबाद 41 रन बनाए। टीचर्स इलेवन के गंभीर व रूबल पंवार ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीचर्स इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 69 रन ही बना सकी। धर्मेंद्र ने 15 व सतीश ने 15 रन का योगदान दिया। दून ब्वॉयज क्लब के शीतल सिंह, कुलबीर, शिवेश व धनवीर ने दो-दो विकेट चटकाए। रविंद्र बिष्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।