दोस्त ने कर दी युवती की आपत्तिनजक फोटो वायरल, भेज रहा रिश्तेदारों को
एक युवती के दोस्त ने उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जानकारी होने पर युवती ने उत्तराखंड पुलिस के एप पर शिकायत दर्ज कराई। ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: एक युवती के दोस्त ने उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जानकारी होने पर युवती ने उत्तराखंड पुलिस के एप पर शिकायत दर्ज कराई। इसे संज्ञान में लेते हुए नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि युवती की ओर से उत्तराखंड पुलिस के मोबाइल एप पर शिकायत अपलोड की गई थी। आरोप था कि हेमचंद रौतेला पुत्र स्व. धन सिंह रौतेला निवासी जवाहरनगर किच्छा ऊधमसिंहनगर ने उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: बेटी के अश्लील वीडियो की सूचना पर महिला ने काटा हंगामा
आरोप है कि यह फोटो उसके रिश्तेदारों तक को भेज दी गईं। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के मामलों की विवेचना इंस्पेक्टर स्तर के विवेचक द्वारा की जाती है। विवेचक नियुक्त करने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को ब्योरा भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।