Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किटी संचालिका पर करोड़ों डकारने का आरोप, पैसा मांगने पर कुत्ते छोड़ देती है पीछे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 15 May 2019 04:59 PM (IST)

    एक और किटी संचालिका पर करोड़ों डकारने का आरोप लगा है। पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

    किटी संचालिका पर करोड़ों डकारने का आरोप, पैसा मांगने पर कुत्ते छोड़ देती है पीछे

    देहरादून, जेएनएन। किटी के कारोबार में एक बार फिर सैकड़ों महिलाओं ने करोड़ों गंवा दिए। एक महीने से रकम पाने के लिए दौड़भाग कर रही महिलाओं को जब कहीं से मदद नहीं मिली तो वह मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचीं और किटी संचालिका पर कार्रवाई करने और रकम वापस दिलाने की मांग की। एसएसपी ने पीड़ित महिलाओं को कोतवाली जाकर तहरीर देने को कहा और किटी संचालिका पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनीता अरोड़ा, नीतू, सीमा, रेनू, प्रभा, शीतल, गुड़िया समेत दो दर्जन के करीब महिलाएं एसएसपी ऑफिस पहुंचीं। इन सभी का आरोप है कि राजपुर रोड पर रहने वाली एक महिला के यहां उन सभी ने कमेटी लगाई है। कमेटी 15 महीने की थी, लेकिन सोलह महीने से अधिक गुजर जाने के बाद भी संचालिका उनके पैसे वापस नहीं कर रही है। जब भी महिलाएं रकम मांगने जाती हैं तो वह उन पर कुत्ते छोड़ देती है। कुत्ते ने कई महिलाओं को काट लिया है। 

    वहीं, धारा चौकी पुलिस को इस मामले से अवगत कराया गया तो वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने महिलाओं को कोतवाल से मिलकर वहां तहरीर देने को कहा है। बता दें कि बीते 15 दिन के भीतर देहरादून शहर में किटी धोखाधड़ी के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। इनमें छोटी पूंजी वाली हजारों महिलाओं के करोड़ों डूब चुके हैं। पिछले दिनों नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ऐसी की एक किटी संचालिका को जेल भी भेज चुकी है। इतना सब होने के बाद लोग किटी संचालक महिलाओं की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर गाढ़ी कमाई दांव पर लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: किटी के तीन करोड़ डकार एक और संचालिका हुई फरार

    यह भी पढ़ें: महिलाओं के करोड़ों रुपये डकारने वाली किटी संचालिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: एक और किटी गैंग करोड़ों रुपये डकार कर फरार, पढ़िए पूरी खबर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप