Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और किटी गैंग करोड़ों रुपये डकार कर फरार, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 05 May 2019 10:35 AM (IST)

    पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में किटी संचालिका और उसके पति समेत नौ लोगों ने सैकड़ों महिलाओं के करोड़ों रुपये डकार लिए हैं। पीड़ितों के अनुसार पूरा गैंग एक महीने से फरार है।

    Hero Image
    एक और किटी गैंग करोड़ों रुपये डकार कर फरार, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। किटी गैंग के काले कारनामे अब हर रोज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया, जहां किटी संचालिका और उसके पति समेत नौ लोगों ने सैकड़ों महिलाओं के करोड़ों रुपये डकार लिए हैं। पीड़ितों के अनुसार पूरा गैंग एक महीने से फरार है। मामले में पटेलनगर कोतवाली में पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता कंवलजीत कौर निवासी देहराखास ने पुलिस को बताया कि गुंजन मुघलू व उसका पति संदीप मुघलू उनके पड़ोस में रहते हैं। दोनों कई महीने से किटी चला रहे हैं, जिसमें तमाम लोगों ने पैसे लगा रखे हैं। किटी की किश्त जमा कराने में दोनों के साथ गुंजन के पिता अशोक कुमार, भाई गौरव, भांजी सृष्टि शर्मा, बहन पूनम सहगल, भाई पारस सहगल, जिया, आकाश बांगा ये सब लगे रहते हैं। यह दंपती पिछले एक माह से रकम लेकर फरार है। कंवलजीत ने बताया कि शनिवार को जब वह गुंजन के घर पर रकम लेने के लिए अन्य लोगों के साथ गईं तो वहां मिले आकाश बांगा ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी।

    यह भी पढ़ें: किटी के करोड़ों रुपये डकार फरार हुई संचालिका, पुलिस ने दर्ज किया मामला

    यह भी पढ़ें: किटी के करोड़ों रुपये डकारने वाली संचालिका पर मुकदमा दर्ज

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप