दूसरे की जमीन अपनी बताकर जालसाजों ने 21 लाख रुपये हड़पे, ऐसे लिया था झांसे में
विकासनगर में थाना सहसपुर अंतर्गत शंकरपुर हुकूमतपुर में दूसरे की जमीन दिखाकर जालसाजों ने दून के युवक से 21 लाख रुपये हड़प लिया।
विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। देहरादून जिले के विकासनगर में थाना सहसपुर अंतर्गत शंकरपुर हुकूमतपुर में दूसरे की जमीन दिखाकर जालसाजों ने दून के युवक से 21 लाख रुपये हड़प लिया। सहसपुर थाने की पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दयाल सिंह रावत निवासी बद्रीनाथ कॉलोनी नेशविला रोड देहरादून ने मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बीते दिनों उनकी मुलाकात दून में रह रहे आशीष मिश्रा और पवन मिश्रा पुत्र हरिओम प्रसाद मिश्रा मूल निवास ग्राम राजापुर, जनपद प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश से हुई। इन लोगों ने कहा कि उनके पास शंकरपुर हुकूमतपुर में 75 बीघा जमीन है, जिसे वह बेचना चाहते हैं। इन लोगों ने दयाल को मौके पर जाकर जमीन भी दिखाई। जमीन पसंद आने पर दयाल ने उनसे जमीन का सौदा 20 हजार रुपये प्रति बीघा की दर से कर लिया।
दयाल सिंह को विश्वास में लेकर आशीष मिश्रा ने 11 लाख रुपये बतौर अग्रिम धनराशि अपने भाई अविनाश मिश्रा के खाते में जमा करा लिया। कुछ समय बाद दयाल सिंह ने 10 लाख रुपये और दे दिए। 21 अगस्त को दयाल जब जमीन का मुआयना करने पहुंचे तो उनकी मुलाकात कुछ स्थानीय व्यक्तियों से हुई। जमीन खरीदने की चर्चा जब उन्होंने स्थानीय व्यक्तियों से की तो उन्हें संदेह हुआ। जमीन की खतौनी निकाली तो जमीन आशीष के नाम दर्ज तो मिली लेकिन इसमें पिता का नाम योगेश मिश्रा है। जबकि जिस व्यक्ति से उनका सौदा हुआ है उसके पिता का नाम हरिओम मिश्रा है।
यह भी पढ़ें: महिला को दूसरे की जमीन बेचकर 28 लाख रुपये हड़पे
आरोपितों ने समान नाम का फायदा उठाते हुए दूसरे की जमीन का धोखे से सौदा कर उनसे रुपये हड़प लिए। सहसपुर पुलिस ने आशीष मिश्रा, अविनाश मिश्रा और पवन मिश्रा निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी एसएसआइ कुलदीप पंत के अनुसार मामले की जांच कर तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।