Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता-पिता ने फर्जी दस्तावेजों से हड़पी बेटे की संपत्ति, मुकदमा दर्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2020 12:46 PM (IST)

    एक युवक ने अपने माता-पिता पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि अब मां-बाप ने उसे संपत्ति से बेदखल कर घर से निकाल दिया है।

    माता-पिता ने फर्जी दस्तावेजों से हड़पी बेटे की संपत्ति, मुकदमा दर्ज

    देहरादून, जेएनएन। एक युवक ने अपने माता-पिता पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जमीन अपने नाम कराने के कुछ साल बाद अब मां-बाप ने उसे संपत्ति से बेदखल कर घर से निकाल दिया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने जांच में मामला सही पाए जाने पर दंपती समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के मुताबिक, बड़ोवाला निवासी शुभांकर नेगी ने तहरीर में बताया कि उसके दादा खुशहाल सिंह नेगी की बड़ोवाला में जमीन थी। 29 अगस्त 2006 को उन्होंने उस जमीन के एक हिस्से की वसीयत शुभांकर के नाम कर दी, उस समय शुभांकर की उम्र सात साल थी। इसके बाद वर्ष 2014 में पिता वीरेंद्र सिंह नेगी और मां मनोरमा नेगी ने शुभांकर की जन्मतिथि में हेरफेर कर उसे बालिग दिखाकर आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस बनवा दिए। 

    यह भी पढ़ें: फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पर आमवाला प्रधान की सदस्यता समाप्त

    इस काम में उनका सहयोग टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन निवासी कुलदीप शर्मा व नीरज शर्मा ने किया। उसी वर्ष इन फर्जी दस्तावेजों की मदद से वीरेंद्र और मनोरमा ने शुभांकर के नाम दर्ज जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। इसका पता शुभांकर को तब चला, जब सात जुलाई 2020 को माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। घर और संपत्ति से बेदखल करने पर शुभांकर ने अपने अधिवक्ता की मदद से रजिस्ट्रार कार्यालय से जमीन के दस्तावेज निकलवाए तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। पुलिस ने बताया कि आरोपित वीरेंद्र सिंह, मनोरमा, कुलदीप शर्मा और नीरज शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: एसपी देहात स्वप्न किशोर की फर्जी फेसबुक आइडी बनाई, ठगी की कोशिश