Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी से 47.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी, निवेश का झांसा देकर फंसाया

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:36 PM (IST)

    देहरादून में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह से निवेश के नाम पर 47.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। आरोप है कि प्रदीप अग्रवाल और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर यह ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवयानी सिंह ने आरोपियों पर रकम हड़पने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन (File)। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। निवेश का झांसा देकर तीन व्यक्तियों ने मिलकर खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह से 47.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी।

    आरोपितों ने देवयानी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक डीड तैयार की और फर्जी कंपनी तैयार कर रकम इसी कंपनी के खाते में प्राप्त की। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पुलिस को दी तहरीर में देवयानी सिंह मोहिनी रोड डालनवाला मूल निवासी लंढौरा हाउस खानपुर ने बताया कि वह भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य है और तीन बार जिला पंचायत हरिद्वार की निर्वाचित सदस्य रही हैं। राजनीतिक परिवेश के कारण उनका कई लोगों से मिलना जुलना लगा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून निवासी प्रदीप अग्रवाल उनके पुत्र परिश अग्रवाल और भतीजे सन्नी अग्रवाल ने धोखाधड़ी की नीयत से उनके समक्ष निवेश करने का प्रस्ताव रखा और बड़ी चालाकी से प्रभावित कर निवेश करने को राजी कर लिया। तीनों ने उनसे विभिन्न तिथियों को 47.75 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवा दिए।

    जब उन्हें निवेशित रकम से कोई भी लाभ प्राप्त होता नहीं दिखा तो उन्होंने तीनों से अपनी मूल रकम वापस मांगी तो आरोपित बहाने बहाने लगे और धनराशि नहीं लौटाई। पता चला कि आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी बहुत से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

    उनके परिचित एसएल पंवार निवासी देहरादून ने उन्हें बताया कि तीनों आरोपितों ने उनके कूट रचित हस्ताक्षर बनाकर एक डीड तैयार की है जोकि आरोपितों की ही कंपनी "शिवम माइन्स एण्ड मिनरलस" नाम से है एवं उक्त फर्जी डीड की।

    उनसे इसी फर्म के खाते में रकम भी प्राप्त की। सीओ डालनवाला अनुज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।