Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राफिक एरा के चार छात्रों को मिला 32 लाख रुपये सालाना का पैकेज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2020 04:00 PM (IST)

    ग्राफिक एरा के चार छात्र-छात्रओं को अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन में 32 लाख रुपये सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।

    Hero Image
    ग्राफिक एरा के चार छात्रों को मिला 32 लाख रुपये सालाना का पैकेज

    देहरादून, जेएनएन। ग्राफिक एरा के चार छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन में 32 लाख रुपये सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। चयनित छात्रों को बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। अमेजॉन में नौकरी पाने वाले चारों छात्र ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं। अमेजॉन में इंटर्नशिप पूरी करने के बाद कंपनी ने इनका चयन किया है। बेहतरीन पैकेज पाने वाले छात्रों में नैनीताल के रविंद्र सिंह बिष्ट, सहारनुपर की प्रियंका गुजराल, प्रयागराज की इशिता वर्मा शाहजहांपुर में अंबर सक्सेना शामिल है। इन चारों छात्रों ने बीटेक की डिग्री पाने से पहले ही बेहतरीन पैकेज में नौकरी प्राप्त कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इसी सत्र में बीटेक की छात्र अमिशा अग्रवाल को सबसे अधिक 43.95 लाख रुपये का पैकेज एडोबी कंपनी की ओर से दिया गया। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला ने अमेजॉन में नौकरी पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सत्र में अभी तक 2250 से अधिक छात्र-छात्राओं का देश-विदेश की कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुका है। 

    यह भी पढ़ें: ग्राफिक एरा के चार छात्रों को मिला 29.13 लाख का पैकेज, जानिए

    ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रयोगशालाएं युवाओं के लिए कामयाबी की राहें खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका की कंपनी ने ग्राफिक एरा की छात्रा को ऑफर किए इतने लाख का पैकेज