Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले कार में दी लिफ्ट, फिर बैग से उड़ा दिए 40 हजार रुपये Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2020 01:54 PM (IST)

    ऋषिकेश रोड पर कार में लिफ्ट देकर कुछ लोगों ने बैग में रखे एक व्यक्ति के 40 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पहले कार में दी लिफ्ट, फिर बैग से उड़ा दिए 40 हजार रुपये Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। ऋषिकेश रोड पर कार में लिफ्ट देकर कुछ लोगों ने बैग में रखे एक व्यक्ति के 40 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    मेरठ निवासी प्रहलाद सिंह परिवार के साथ कुड़कावाला में अपने मित्र नरेंद्र कुमार के यहां आए हुए थे। वह हरिद्वार जाने के लिए डोईवाला चौक पर खड़े इन लोगों के समीप एक हरे रंग की बोलेरो रुकी। चालक ने उनको हरिद्वार छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी उसमें बैठे कुछ लोगों ने अगली सीट से उठकर पीछे जाकर बैठने के साथ प्रह्लाद सिंह परिवार सहित आगे बिठाकर उसका समान भी पीछे रख दिया। आगे चलकर कार में बैठे लोगों ने बहानेबाजी कर भानियावाला तिराहे पर प्रह्लाद सिंह को परिवार सहित उतरा दिया। उसके बाद जब प्रह्लाद सिंह को शक हुआ और उसने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखे 40 हजार रुपये गायब मिले। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।

    चेक बाउंस मामले में आरोपी को सजा

    न्यायिक मजिस्ट्रेट डोईवाला निशा देवी की अदालत ने चेक बाउंस के मामले में एक आरोपित को दोषी ठहराते हुए छह माह के साधारण कारावास व एक लाख बीस हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

    अधिवक्ता मनीष कुमार धीमान ने बताया कि अभियुक्त संजय पाल ने देनदारी की एवज में डोईवाला के दिनेश लोधी को एक लाख रुपये का चेक दिया। लेकिन चेक बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ित ने अधिवक्ता के माध्यम से आरोपित को नोटिस दिया। 

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में बुजुर्ग महिला को हमदर्द बनकर एक व्यक्ति ने ठगा Dehradun News

    उसके बाद भी जब रकम नहीं लौटाई तो उन्होंने इस मामले में कोर्ट में वाद दायर किया। अधिवक्ता मनीष कुमार धीमान ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट डोईवाला निशा देवी ने सुनवाई के बाद दोषी को छह माह के साधारण कारावास एवं एक लाख बीस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। साथ ही अर्थदंड की रकम न दिये जाने पर दो माह के अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।

    यह भी पढ़ें: विदेश भेजने का झांसा देकर ठगे पौने 11 लाख रुपये Dehradun news