Move to Jagran APP

सीएम तीरथ रावत बोले, उत्तराखंड के विकास में हमेशा याद रहेगा बचदा का योगदान

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित सभा में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय बची सिंह रावत (बचदा) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बचदा का जाना पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Wed, 21 Apr 2021 12:57 PM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 05:23 PM (IST)
सीएम तीरथ रावत बोले, उत्तराखंड के विकास में हमेशा याद रहेगा बचदा का योगदान
उत्तराखंड के विकास में हमेशा याद रहेगा बचदा का योगदान।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित सभा में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय बची सिंह रावत (बचदा) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बचदा का जाना पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई असंभव है। 

loksabha election banner

उत्तराखंड के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि बचदा ने भाजपा को आगे बढ़ाने के अलावा विकासपरक सोच के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर हम आगे बढ़ेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सादगी की मिसाल रहे बचदा कुशल संगठनकर्ता और रणनीतिकार थे। उन्हें जब भी जो जिम्मेदारी सौंपी गई, उसमें वह खरा उतरे।

उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए संगठन बूथ स्तर तक मजबूत हुआ और उनके मार्गदर्शन में भाजपा ने नए आयाम छुए।राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा ने बचदा से जुड़े संस्मरण सुनाए। सभा का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया। 

इस मौके पर विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ व खजान दास, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा देवेंद्र भसीन व अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, विनोद सुयाल, मधु भट्ट, नीरू देवी, कमलेश उनियाल, अजेंद्र अजय, राजीव तलवार, रविंद्र कटारिया आदि मौजूद थे। इससे पहले सभा में बचदा के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें- आप में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल; केजरीवाल ने कहा- मिलकर करेंगे उत्तराखंड का नवनिर्माण

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.