Move to Jagran APP

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद परिपूर्णानंद का निधन, संघर्षों से भरा था उनका सफर

टिहरी गढ़वाल के पूर्व सांसद परिपूर्णानंद पैन्यूली का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 03:55 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 08:26 PM (IST)
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद परिपूर्णानंद का निधन, संघर्षों से भरा था उनका सफर
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद परिपूर्णानंद का निधन, संघर्षों से भरा था उनका सफर

देहरादून, जेएनएन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, टिहरी गढ़वाल के पूर्व सांसद और समाजसेवी परिपूर्णानंद पैन्यूली का निधन हो गया है। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

loksabha election banner

परिपूर्णानंद पैन्यूली का जन्म 19 नवंबर 1924 में टिहरी शहर के निकट छौल गांव में हुआ था। उनके दादा राघवानन्द पैन्यूली टिहरी रियासत के दीवान और पिता कृष्णानंद पैन्यूली इंजीनियर थे। उनकी माता एकादशी देवी के साथ ही पूरा परिवार समाजसेवा और स्वाधीनता आंदोलन के लिए समर्पित रहा। उनकी पत्नी स्व. कुंतीरानी पैन्यूली वेल्हम गर्ल्स में शिक्षिका थीं। उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी इंदिरा अमेरिका में रहती हैं। बेटी राजश्री वेल्हम स्कूल में शिक्षिका हैं और अन्य दो बेटियां विजयश्री और तृप्ति दिल्ली में रहती हैं। बेटी विजयश्री दून आई हुई हैं। 

परिपूर्णानंद पैन्यूली जीवट, जुझारू और स्वच्छ छवि के एक स्पष्ट व्यक्ति थे। आजादी की लड़ाई और टिहरी रियासत को आजाद भारत में विलय कराने में उनकी अहम भूमिका रही। विलीनीकरण के एतिहासिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने वाले तीन प्रमुख प्रतिनिधियों में वह भी एक थे। हिमाचल प्रदेश के रूप में 34 पहाड़ी रियासतों को एक करने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वह हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे। वे टिहरी के पूर्व नरेश मानवेंद्र शाह को हराकर 1971 में सांसद बने थे।

अपने संसदीय कार्यकाल में उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के पिछड़ेपन और अनुसूचित जाति-जनजाति की समस्याओं को लेकर पुरजोर ढंग से आवाज उठाई। चकराता और उत्तरकाशी जनजातीय क्षेत्रों के उन्नयन के लिए 1973 में गठित एकीकृत जनजाति विकास समिति को अस्तित्व में लाने का श्रेय भी उन्हें जाता है। वह यूपी-हिल डेवलपमेंट कोरपोरेशन के पहले चेयरमैन रहे। परिपूर्णानंद पैन्यूली कलम के भी धनी रहे। उन्होंने एक दर्जन से ऊपर पुस्तकें लिखी हैं। भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने 1996 में डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड से उन्हें नवाजा। निर्धन बच्चों की शिक्षा और वंचितों के विकास के लिए वह अंतिम सांस तक सक्रिय रहे। 

उनके संघर्ष पर एक नजर 

- 1942 में 18 वर्ष की आयु में भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़े। 

- पांच साल के लिए मेरठ जेल में भेजे गए, वहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह, राजस्थान के राज्यपाल रहे रघुकुल तिलक जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बीच रहे। 

- 1947 में टिहरी राजशाही के खिलाफ बिगुल फूंका, जिसके बाद उन्हें टिहरी जेल भेजा गया। 

-जनवरी 1948 में टिहरी जेल से फरार हो गए, दस दिन तक पैदल चलकर चकराता पहुंचे।  

-टिहरी रियासत को इंडियन यूनियन में शामिल कराने में रहे सफल। 

-हिमाचल प्रदेश के रूप में 34 पहाड़ी रियासतों को एक करने में निभाई अहम भूमिका। 

उपलब्धियां और सम्मान

- परिपूर्णानंद पैन्युली 1971 में टिहरी नरेश मानवेंद्र शाह को हराकर लोकसभा सदस्य चुने गए। 

- 1972-74 में यूपी-हिल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पहले चेयरमैन रहे। 

-लोक लेखा समिति, संयुक्त संसदीय समिति समेत कई संसदीय समितियों में कार्य किया। 

- 35 वर्ष तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उनके तीन सौ से ज्यादा आलेख राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। 

-विद्यार्थी परिषद, देशी राज्य और जनांदोलन, संसद व संसदीय प्रक्रिया समेत दो दर्जन से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित। तीन के लिए मिला सम्मान। 

-राज्य के पहले दैनिक सांध्य पत्र का प्रकाशन और संपादन किया। 

-भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने 1996 में डॉ. भीमराव अंबेडकर अवॉर्ड से नवाजा। 

-सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सेवारत, अब्बास तैय्यबजी ट्रस्ट के संस्थापक सचिव रहे। 

-निर्धन बच्चों को शिक्षा और वंचितों के विकास के लिए रहे कार्यरत।   

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उदयवीर सिंह का निधन

यह भी पढ़ें: लोक गायिका कबूतरी देवी को उनकी विवाहित बेटी ने दी मुखाग्नि

यह भी पढ़ें: नहीं रहे प्रसिद्ध चित्र शिल्पी सुरेंद्रपाल जोशी, जानिए उनकी बुलंदियों का सफर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.