Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिवेंद्र सिंह रावत की बदली दिनचर्या, लेकिन समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला जारी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 08:58 AM (IST)

    मुख्यमंत्री पद के दायित्व से मुक्त होने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत की दिनचर्या अब पहले जैसी व्यस्त नहीं है। न तो शासकीय बैठकों की चिंता और न ही विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने की व्यस्तता।

    Hero Image
    गढ़ीकैंट स्थित मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुंचे विधायक व कार्यकर्त्‍ता।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पद के दायित्व से मुक्त होने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत की दिनचर्या अब पहले जैसी व्यस्त नहीं है। न तो शासकीय बैठकों की चिंता और न ही विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने की व्यस्तता। हां, इतना जरूर है कि अभी भी उनके आवास पर विधायकों, पूर्व मंत्रियों व समर्थकों के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने एक निजी अस्पताल में जाकर कोरोना की वैक्सीन भी लगावाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्तीफा देने के बाद भले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत की भागदौड़ कम हुई है, लेकिन आवास पर मुलाकातों का सिलसिला थमा नहीं है। वह अभी भी अपने समर्थकों से घिरे नजर आ रहे हैं। गुरुवार का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा। सुबह से ही बीजापुर स्थित मुख्यमंत्री आवास में उनके समर्थक जुटने शुरू हो गए थे। उनसे मुलाकात करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री पत्नी के साथ दोपहर में एक निजी अस्पताल में कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगाने गए। अस्पताल से वापस लौटने के बाद उन्होंने कुछ देर आराम किया। इसके बाद समर्थकों से मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। 

    उन्होंने मुस्कुराते हुए सबकी कुशलक्षेम पूछी, उनकी समस्याएं सुनी, तो उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया। वहीं, समर्थकों ने मुख्यमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। इस बीच पूर्व मंत्री धन सिंह रावत, विधायक राजेश शुक्ला, केदार रावत, गोपाल रावत, शक्तिलाल शाह और मुन्नी देवी भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने इनसे काफी देर बातचीत की। उनके आवास पर काफी संख्या में पूर्व दायित्वधारी व समर्थक देर शाम तक मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-तीरथ की कोर टीम के नए चेहरों पर बंधी टकटकी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें