Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड: पूर्व सीएम रावत ने साधा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत परनिशाना, जानें क्या कहा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jan 2021 09:23 AM (IST)

    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने रोजगार के अवसरों के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। रावत ने कहा कि रोजगार के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऊंची हांक रहे हैं।

    Hero Image
    पूर्व सीएम रावत ने साधा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत पर साधा निशाना, जानें क्या कहा।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने रोजगार के अवसरों के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। रावत ने कहा कि रोजगार के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऊंची हांक रहे हैं। वह उन्हें आईना दिखाना चाहते हैं कि भाजपा कहां खड़ी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया में रविवार को हरीश रावत ने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में कुल नौ हजार लोगों को स्थायी और अस्थायी नौकरियां मिलीं। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के कार्यकाल में कुछ लोगों को नौकरियां मिली। उनके अपने कार्यकाल में 32 हजार युवाओं को सरकारी, अद्र्धसरकारी संस्थाओं में नौकरियां मिली। इनमें स्थायी, अस्थायी व संविदाधारक शामिल हैं। उनके कार्यकाल में नियुक्त हुए शिक्षा प्रेरक, महिला समाख्या और मानदेय आधारित दाइयों को शामिल कर लिया जाए तो यह संख्या 40 हजार पार कर जाएगी। 

    रावत के मुताबिक गौर करने वाली बात यह है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 3100 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है, जिसमें से अधिकांश प्रारंभिक चरण में हैं। इनमें अभी परिणाम अपेक्षित हैं। भाजपा कह रही है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सात लाख से अधिक अस्थायी और स्थायी नौकरियां दी गई हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसे गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के दावे से अधिक ऊंचा उछाल दिया है। किसानों के समर्थन में लिखी कविता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया में किसान आंदोलन के समर्थन में भी एक कविता पोस्ट की है। 

    उन्होंने इसे स्टैंड विद फार्मर्स चैलेंज के साथ टैग किया है। मुख्यमंत्री को भेजा वर्चुअल गुलदस्ताहरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होने को एक अच्छी खबर बताया। उन्होंने इंटरनेट मीडिया में लिखा कि वह मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए वर्चुअल तौर पर फूलों को गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने अपना एक पुराना फोटो लगाया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष बोले, आमजन तक पहुंचाएं भाजपा सरकार की विफलता

    comedy show banner
    comedy show banner