Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंतनगर विवि के ब्रांड नाम को किया कमजोर: हरीश

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2021 07:45 AM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पिछली सरकार के कार्यों और फैसलों से दूरी बनाने के लिए मौजूदा भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने पंतनगर में हवाई अड्डे के विस्तार को पंतनगर विश्वविद्यालय की जमीन लेने पर आपत्ति की।

    Hero Image
    पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने मौजूदा भाजपा सरकार को निशाने पर लिया।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पिछली सरकार के कार्यों और फैसलों से दूरी बनाने के लिए मौजूदा भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने पंतनगर में हवाई अड्डे के विस्तार को पंतनगर विश्वविद्यालय की जमीन लेने पर आपत्ति की। साथ ही विश्वविद्यालय के ब्रांड नाम को कमजोर करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल दागा कि सरकार न जाने उत्तराखंड से इतनी नाराज क्यों है। सरकार ने तराई बीज निगम ब्रांड को कमजोर किया। अब पंतनगर विश्वविद्यालय से भी दुश्मनी निकाली जा रही है। चौबटिया स्थित उद्यान निदेशालय शिफ्ट किया जा रहा है। चार साल से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर की हवाई पट्टियां नागरिक उड्डयन सेवा का इंतजार कर रही हैं। हेलीपैड भी अधिकांश सूने पड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- कुंभ में ऋषिकेश की उपेक्षा कर रही सरकार : डॉ. राजे सिंह नेगी

    उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पिछली सरकार ने नौकायन प्रारंभ किया। बैलून व पैराग्लाइडिंग और दूसरे वाटर स्पोट्र्स प्रारंभ किए। वहां बार्ज बनाए, फ्लोटिंग फ्लैट्स बनाए, फ्लोटिंग मैरीना खड़ा किया। सबसे बड़ा काम एक प्रशिक्षण संस्थान खोला गया, ताकि जल क्रीड़ा, वायु क्रीड़ा और दूसरे साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जा सके। राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये की उस संपत्ति को किराए पर दे दिया। मुख्यमंत्री स्वस्थ होकर आएंगे तो उनके समक्ष ये मुद्दे उठाए जाएंगे।

     यह भी पढ़ें- कोरोना ने सब कुछ थामा, बस एक सियासत चलती रही