Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ में ऋषिकेश की उपेक्षा कर रही सरकार : डॉ. राजे सिंह नेगी

    By Sunil Singh NegiEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 01:22 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाला महाकुंभ प्रारंभ होने को है लेकिन इसके बावजूद कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. राजे सिंह नेगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार पर कुंभ बजट में ऋषिकेश की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाला महाकुंभ प्रारंभ होने को है, लेकिन इसके बावजूद कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तमाम कुंभ मेलों के दौरान भी कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश की घोर उपेक्षा होती आई है। कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश के विभिन्न घाटों पर जब देश और दुनिया से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे तो उन्हें भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ सकता है, इसकी बड़ी वजह ऋषिकेश के प्रति उपेक्षित रवैया होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने  महाकुंभ के सबसे महत्वपूर्ण ऋषिकेश क्षेत्र के  विकास की बड़ी बड़ी घोषणाएं की  थी। मेला अधिकारी से लेकर तमाम विभागीय अधिकारियों द्वारा यहां पिछले एक वर्ष से लगातार दौरे कर महाकुंभ को लेकर कुंभ क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती में बैठकें ली जाती रही हैं लेकिन अब जबकि महाकुंभ बेहद करीब आ गया है तो यह तमाम बैठकें सिर्फ खोखली साबित हो रही है।  

    अक्षय बने अध्यक्ष 

    अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की बैठक रेलवे कॉलोनी वाल्मीकि धर्मशाला में हुई। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिरला का स्वागत किया गया। उन्होंने सर्वसम्मति से प्रांतीय कानूनी सलाहकार के पद पर एडवोकेट राकेश पारछा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पद पर अक्षय खेरवाल, नगर अध्यक्ष पद पर कुलदीप मचल को मनोनीत किया। बैठक में अमर बेनीवाल, जितेंद्र भंडारी, अनिल, राहुल, नरेश खैरवाल, सुनील भारती, राजकुमार, सुलेखा, अजय, स्नेह लता आदि मौजूद रहे।

    प्रमोद बने प्रदेश उपाध्यक्ष 

    राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने प्रमोद कपरुवाण शास्त्री को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। वहीं  सुनील थपलियाल को परवादून जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। डोईवाला स्थित कैंप कार्यालय में नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। जिससे आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिल सके। 

    यह भी पढ़ें -किसानों से वायदे चार साल में भी नहीं हुए पूरे : प्रीतम सिंह