Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 160 स्थानों पर बेकाबू हुई जंगल की आग, सेना ने संभाला मोर्चा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 May 2019 08:16 PM (IST)

    उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। काबू पाने की मशक्कत जारी रही।

    उत्तराखंड में 160 स्थानों पर बेकाबू हुई जंगल की आग, सेना ने संभाला मोर्चा

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। मंगलवार रात तक जंगलों में 160 स्थानों पर आग लगी हुई थी, जिस पर काबू पाने की मशक्कत जारी रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीखेत में घिंघारीखाल से लगे भंगचौड़ा के जंगल की आग के सैन्य सीमा क्षेत्र की ओर बढ़ने पर सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला। मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाने में सफलता पाई। जंगलों में आग से धुंध भी फैली है और चमोली में इसके चलते हेली सेवाओं पर असर पड़ा। 

    इस फायर सीजन में जंगल की आग की अब तक 1420 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 1840 हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा को भारी क्षति पहुंची है। आग की लगातार बढ़ी घटनाओं से वन विभाग की पेशानी पर बल पड़े हैं। इसे देखते हुए वन मुख्यालय ने सभी वन प्रभागों को फायर वाचरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके। 

    तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही राज्यभर में जंगलों के धधकने का सिलसिला तेज हो चला है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 24 घंटे के दरम्यान 112 स्थानों पर पर आग लगी। अभी भी राज्यभर में जंगल जगह-जगह धधक रहे हैं और इसके साथ ही धुंए की धुंध फैलने लगी है। 

    मंगलवार को स्थिति अधिक गंभीर हो गई। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों में तमाम स्थानों पर जंगल सुलग रहे थे। ऊधमसिंहनगर जिले के जंगलों का कुछ हिस्सा भी झुलसा है। चमोली जिले में जंगलों की आग से उठ रहे धुएं से हेलीसेवाएं भी प्रभावित हुई हुई। 

    वनकर्मी सीमित संसाधनों के बूते आग पर काबू पाने की जिद्दोजहद में जुटे हुए हैं। राजस्व, पुलिस, होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीआरडी जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने में सहयोग दे रहे हैं। बावजूद इसके आग विकराल रूप धारण करती जा रही है। ऐसे में विभाग की परेशानी बढ़ गई है। 

    नोडल अधिकारी (वनाग्नि) प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार रात राज्यभर में 160 स्थानों पर आग की सूचना थी। इस पर काबू पाने के लिए वन कर्मी जुटे हुए थे। ग्रामीण भी इसमें निरंतर सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से पहाड़ों में तापमान में इजाफा हुआ है, जिससे आग की घटनाएं बढ़ी हैं। आग पर नियंत्रण के मद्देनजर सभी वन प्रभागों को फायर वाचरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य विभागों का सहयोग लेने को भी कहा गया है। 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में जंगल की आग हुई विकराल, हाई अलर्ट जारी

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में धधक रहे हैं जंगल, बेबस है महकमा; पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 घंटे में 46 घटनाएं, 58 हेक्टेयर जंगल झुलसा

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप