Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में जंगल की आग हुई विकराल, हाई अलर्ट जारी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 07:56 AM (IST)

    उत्तराखंड में जंगलों की आग विकराल रूप धारण करने लगी है। मौसम विभाग ने भी तापमान में बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की है।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड में जंगल की आग हुई विकराल, हाई अलर्ट जारी

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। पारे में उछाल के साथ ही उत्तराखंड में जंगलों की आग विकराल रूप धारण करने लगी है। मौसम विभाग ने भी तापमान में बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सभी वन प्रभागों के साथ ही नेशनल पार्क व सेंचुरियों के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वन कर्मियों से आग पर नियंत्रण के अलावा अन्य कोई कार्य न लिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही वनकर्मियों को अपने मोबाइल व वायरलेस सेट चौबीसों घंटे खुले रखने को कहा गया है। इस बीच पिछले 24 घंटे के दरम्यान प्रदेशभर में 129 स्थानों पर आग बुझाई गई। इसके साथ ही उत्तराखंड में इस फायर सीजन में अब तक जंगल की आग की घटनाओं की संख्या बढ़कर 1099 पहुंच गई है। इस बीच गत दिवस लैंसडौन वन प्रभाग में आग बुझाते वक्त गिरने से एक कर्मचारी भी घायल हुआ। वहीं, बुधवार देर शाम तक 80 स्थानों पर जंगल सुलग रहे थे।

    मौसम के करवट बदलने के साथ ही तापमान में बढोतरी होने पर राज्य में जंगल धू-धूकर सुलगने लगे हैं। आग अब विकराल होने लगी है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मंगलवार शाम तक राज्य में आग की 970 घटनाएं हो चुकी थीं। बुधवार शाम तक इनकी संख्या बढ़कर 1099 पहुंच गई। यानी 129 का इजाफा। हालांकि, इन घटनाओं में आग पर काबू पा लिया गया था। देर शाम 80 से अधिक स्थानों पर जंगलों में आग की सूचना विभाग को भारतीय वन सर्वेक्षण से मिली थी।

    इस बीच मौसम विभाग की उस चेतावनी ने वन विभाग की पेशानी पर बल डाल दिए, जिसमें अगले कुछ दिनों तक तापमान में और इजाफा होने की बात कही गई है। नोडल अधिकारी (वनाग्नि) प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार इसे देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जगह-जगह आग की घटनाओं के मद्देनजर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। 

    जंगल की आग (अब तक)

    • क्षेत्र-----------घटनाएं-----------प्रभावित क्षेत्र-----------क्षति
    • गढ़वाल--------367-----------360.11-----------528669.5
    • कुमाऊं---------681-----------938.775---------1762388.5
    • वन्यजीव--------51----------70.41---------------68369.5

    (नोट: क्षेत्र हेक्टेयर और क्षति रुपये में)

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में धधक रहे हैं जंगल, बेबस है महकमा; पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 घंटे में 46 घटनाएं, 58 हेक्टेयर जंगल झुलसा

    यह भी पढ़ें: अब डराने लगी है जंगलों की आग, पहाड़ों में छाई धुएं की धुंध

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप