वन कर्मियों को दिया वनाग्नि नियंत्रण का प्रशिक्षण, फायर ड्रिल की गई आयोजित
डीएफओ नरेंद्र नगर धर्म सिंह मीणा के निर्देश पर अग्निशमन विभाग की टीम ने लीसा डिपो में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को डिपो और वन क्षेत्र में अग्नि दुर्घटना रोकथाम का प्रशिक्षण दिया। मौके पर फायर ड्रिल की व्यवहारिक जानकारी दी गई।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। नरेंद्रनगर वन प्रभाग के ऋषिकेश स्थित लीसा डिपो में अग्निशमन विभाग की टीम ने डिपो में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को वन क्षेत्र में अग्नि दुर्घटना रोकथाम का प्रशिक्षण दिया। साथ ही फायर ड्रिल की व्यवहारिक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी बीरबल ङ्क्षसह ने बताया कि वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन जोखिम भरा कार्य है। जिसे अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा अपने अनुभव के आधार पर स्वयं के साथ-साथ सहयोगियों को भी सुरक्षित रखना जरूरी है। यह आवश्यक है कि इस कार्य के लिए प्रशिक्षण आदि के माध्यम से फ्रंटलाइन स्टाफ को प्रशिक्षण देकर जोखिम को कम किया जा सकता है। प्रशिक्षण में अग्निशमन अधिकारी ने लिसा डिपो के हाइड्रेंट सिस्टम, फायर उपकरण होज पाइप, नोजल, मैकेनिकल फोम के प्रयोग एवं संचालन का मौके पर अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण में लीसा डिपो अधिकारी बीपी बधानी, डिप्टी रेंजर हुकुम दत्त बिजलवान, दलपति कोहली, सुरेंद्र ङ्क्षसह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।