Move to Jagran APP

Winterline Carnival: मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल में लोकनृत्य ने मोहा मन, पढ़िए पूरी खबर

मसूरी महोत्सव समिति की ओर से आयोजित मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल के तीसरे दिन दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिनका लोगों के साथ पर्यटकों ने भी खूब लुत्फ उठाया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 28 Dec 2019 01:57 PM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 08:07 AM (IST)
Winterline Carnival: मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल में लोकनृत्य ने मोहा मन, पढ़िए पूरी खबर
Winterline Carnival: मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल में लोकनृत्य ने मोहा मन, पढ़िए पूरी खबर

मसूरी, जेएनएन। मसूरी महोत्सव समिति की ओर से आयोजित मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल के तीसरे दिन शहर के गांधी चौक, पद्मिनी निवास मोड़, गढ़वाल टैरेस, शहीद स्थल व लंढौर चौक पर बने मंचों पर दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिनका स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी खूब लुत्फ उठाया।

loksabha election banner

राजश्री क्लब, आकाशवाणी क्लब, कविता रावत ग्रुप, केशव शाह ग्रुप आदि की ओर से प्रस्तुत तांदी, रासौ, झुमैलो, चांचरी लोकनृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं आकाशवाणी क्लब के त्रिलोक चौहान ने अपने हास्य व्यंग्य से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। मालरोड पर आयोजित फूड फैस्टिबल में पर्यटकों ने उत्तराखंडी पकवानों का खूब आनंद लिया। वहीं बच्चों ने ऊंट की सवारी का भी लुत्फ उठाया।

कार्यक्रमों के प्रसारण की खल रही कमी

विंटरलाइन कार्निवाल-2019 में इस बार कार्यक्रमों के प्रसारण की कमी खल रही है। विगत वर्षों तक पर्यटन कार्यालय झूलाघर से शहर के विभिन्न भागों में लगे लाउडस्पीकरों पर दिनभर होने वाले कार्यक्रमों व कलाकारों के संबंध में प्रसारण होता रहता था। जिससे लोगों को कार्यक्रमों के बारे में पूरी जानकारी रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

शमशेर, शोभा व चरण सिंह ने जीती क्रॉस दौड़

मसूरी विंटरलाइन कॉर्निवाल के तीसरे दिन मसूरी महोत्सव समिति व मसूरी स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की गई। इस दौरान पुरुष वर्ग में शमशेर सिंह, महिला वर्ग में शोभा राणा व वेटरन में चरण सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।

10 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ तीन वर्गों में हुई। जिसमें ओपन पुरुष, महिला वर्ग व 45 साल से अधिक (वेटरन) वर्ग में रेस हुई। गढवाल टैरेस में भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू करवाया। गढवाल टैरेस से शुरू हुई दौड़ मालरोड़, ग्रीन चौक, कैमल्स बैक रोड़, गांधी चौक, इंद्र भवन, जीरो प्वाइंट, एलबीएस अकादमी गेट होते हुए कंपनी गार्डन तक और फिर वापस अकादमी गेट, जीरो प्वाइंट गांधी चौक होते हुए गढवाल टैरेस पर समाप्त हुई।

महिला वर्ग में मसूरी की शोभा राणा पहले, सृष्टि रावत दूसरे, साक्षी बिष्ट तीसरे तथा किरन चौथे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में शमशेर सिंह पहले, सशील सिंह दूसरे, रजत रांगड़ तीसरे, राहुल चौथे व रजित पांचवें स्थान पर रहे। वेटरन वर्ग में मेरठ के चरण सिंह पहले, मुकेश राणा दूसरे, राजकुमार तीसरे, विजय सिंह बिष्ट चौथे व शिव कुमार तोमर पांचवें स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें: Winterline Carnival: विंटरलाइन कार्निवाल में लोक संस्कृति और परंपराओं से रूबरू हुए सैलानी

समापन पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज, नायब तहसीलदार पूरण सिंह तोमर, एथेलिटिक्स कोच अवतार सिंह बिष्ट, हॉकी कोच अमित कटारिया, फुटबॉल कोच दीपक कुमार, रविंद्र सिंह भंडारी, मसूरी स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस नेगी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ मसूरी विंटरलाइन कॉर्निवाल का आगाज Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.