Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म के प्रयास में अधेड़ को पांच साल की सजा Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 17 Aug 2019 05:00 PM (IST)

    विशेष न्यायालय पोक्सो की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में 58 साल के दोषी करार देते हुए पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

    दुष्कर्म के प्रयास में अधेड़ को पांच साल की सजा Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। विशेष न्यायालय पोक्सो की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में 58 साल के हुकम सिंह को दोषी करार देते हुए पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी ठोका है। इसमें पांच हजार रुपये पीड़िता को बतौर प्रतिकर दिए जाने के आदेश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल 2018 में कैंट क्षेत्र में घर से किसी काम के लिए निकली पांच साल की मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले अधेड़ हुकम सिंह नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए जून 2018 में चार्जशीट दाखिल की। तब से कोर्ट में प्रकरण ट्रायल में चल रहा था।

    शुक्रवार को पोक्सो की विशेष न्यायाधीश रमा पांडेय की अदालत में प्रकरण पर सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपित के खिलाफ आठ गवाह एवं अन्य सबूत पेश किए गए। कोर्ट ने आरोपित हुकम सिंह को दोषी करार देते हुए पांच साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई। इस दौरान जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना न देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें: नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को तीन साल की सजा Pauri News

    यह भी पढ़ें: दुष्कर्म और धोखाधड़ी में दोषी युवक को 10 साल की सजा Dehradun News