उत्तराखंड में पांच भाइयों की अनोखी शादी, 58 मेंबर वाला है ये परिवार; हर ओर बस इसी की बात
Unique Marriage उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहां एक ही परिवार के पांच भाइयों का विवाह एक साथ हुआ। पंजिया गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर फुनकू दास के 58 सदस्यों वाले परिवार में जब एक साथ पांच दुल्हनें घर आईं तो लोग देखते ही रह गए। लोक परंपरा का निर्वहन करते हुए रईणी भोज का आयोजन भी एक साथ किया गया।

भगत सिंह तोमर, जागरण साहिया। Unique Marriage : जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में आज भी संयुक्त परिवार की परंपरा और पुराने रीति रिवाज कायम हैं। इसमें खास तौर से वैवाहिक रीति रिवाज शामिल हैं। वैसे तो दुल्हन का दूल्हे के घर बरात लेकर आने की परंपरा सबसे खास है।
एक साथ पांच दुल्हनें घर आईं तो देखते रह गए सभी लोग
मगर क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही संयुक्त परिवार के पांच युवकों का विवाह एक साथ हुआ हो। ऐसा हुआ है पंजिया गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर फुनकू दास के 58 सदस्यों वाले परिवार में। जब एक साथ पांच दुल्हनें घर आईं तो लोग देखते ही रह गए।
आज भी होती हैं शादियां दहेजरहित
बता दें कि जौनसार बावर में आज भी शादियां दहेजरहित होती हैं। गांव पंजिया के इस परिवार में दो भाइयों के पांच पुत्रों की शादी जौनसारी रिति रिवाज से हुई। शादी के बाद गांव में लोक परंपरा का निर्वहन करते हुए रईणी भोज का आयोजन भी एक साथ किया गया। इस शादी में दूल्हे तो एक ही परिवार के थे, मगर दूल्हनें अलग-अलग परिवारों की थीं।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
पांच भाइयों में सबसे बड़े हैं कलम सिंह
कालसी तहसील अंतर्गत पंजिया गांव निवासी कलम सिंह पांच भाइयों में सबसे बड़े हैं। उसके पुत्रों गंभीर की शादी शीतल, गजेंद्र की शादी इशिका और गोविंद की शादी निशा के साथ हुई।
तीनों बेटे प्राइवेट कंपनी में कार्यरत
वहीं छोटे भाई देशराज के पुत्र राहुल की शादी रुही और मुकुल की शादी शीतल से हुई। खत बाना से जुड़े पंजिया गांव निवासी कलम सिंह एक किसान हैं। उनके तीनों बेटे प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। जबकि दूसरे भाई के दोनों बेटे सेना में हैं।
बहू-बेटियों के सम्मान में रईणी (भोज)
गौरतलब है कि जौनसार बावर में ज्येष्ठ पुत्र के विवाह समारोह को लोक परंपरा के हिसाब से बारिया की शादी करते हैं। इसमें घर परिवार व गांव की बहू-बेटियों के सम्मान में रईणी (भोज) का आयोजन किया जाता है। दूरदराज से हर खत के मेहमानों को भी शादी का न्योता दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।