Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का जश्न आफत में बदलाः बरात की आतिशबाजी से कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, बर्थडे मना रहे लोग जान बचाकर भागे

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:15 AM (IST)

    Dehradun Fire News देहरादून शहर में अधिकांश वेडिंग प्वाइंट आबादी के निकट और मुख् मार्गों पर हैं। शादी समारोहों के दौरान बीच सड़क पर जमकर आतिशबाजी होती है। इसके अलावा वेडिंग प्वाइंट पर भी आतिशबाजी की जाती है। इससे मुख् मार्गों पर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके अलावा कालोनियों के बीच बने वेडिंग प्वाइंट भी आसपास के लोगों के लिए खतरा बनते हैं।

    Hero Image
    सोमवार रात बल्लूपुर के पास कांप्लेक्स में लगी आग पर काबू पाती फायर ब्रिगेड की टीम l जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। बल्लूपुर क्षेत्र में विवाह का जश्न आफत का सबब बन गया। सोमवार रात वेडिंग प्वाइंट के बाहर बरात में हो रही आतिशबाजी से यहां एक कांप्लेक्स में आग लग गई। इससे कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर बने होटल के पार्टी लाउंज में भगदड़ मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे का बर्थडे मना रहे लोग जान बचाकर भागे। कुछ ही मिनटों में आग ने कांप्लेक्स की अन्य मंजिलों को भी चपेट में ले लिया। अग्निशमन दल ने पांच वाहनों की मदद से करीब सवा घंटे में आग पर काबू पाया। अभी आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। इस घटना से बल्लूपुर के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।

    सोमवार को शहर के तमाम वेडिंग प्वाइंट में विवाह समारोह थे। बल्लूपुर चौक के पास चकराता रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में भी बरात पहुंची थी। यहां रात करीब पौने 10 बजे बराती वेडिंग प्वाइंट के बाहर आतिशबाजी करने लगे, जिसकी चिंगारियां पास में स्थित कांप्लेक्स तक पहुंच गईं। इससे कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित ब्लेसिंग बेल्स होटल के एक हिस्से में आग लग गई।

    बच्चे का जन्मदिन मना रहे लोग जान बचाकर भागे

    देखते ही देखते आग होटल के अन्य हिस्सों के साथ पूरे कांप्लेक्स में फैल गई। उस समय होटल में हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। आग का धुआं देखकर वह परिवार व मेहमानों के साथ जान बचाकर होटल से भागे। होटल में मौजूद अन्य लोग व स्टाफ भी तत्काल वहां से निकलकर सड़क पर पहुंचा। कांप्लेक्स के अन्य तलों में मारुति नेक्सा का शोरूम, आइवीएफ सेंटर, पैथोलाजी लैब आदि हैं। गनीमत रही कि घटना के वक्त होटल को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद थे, जिससे वहां कोई मौजूद नहीं था।

    आग बुझाते दमकलकर्मी।

    बताया जा रहा है कि कांप्लेक्स की अन्य मंजिलों में आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत कर रात करीब 11 बजे आग पर काबू पाया। इससे आग कांप्लेक्स से आसपास के भवनों तक नहीं पहुंची।

    ये भी पढ़ेंः नीले ड्रम के बाद संदूक कांडः रात एक बजे बहू के कमरे से आई आवाज ने चौंकाया, अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए सभी

    तंग गलियों में बने वेडिंग प्वाइंट

    दून में तंग गलियों में बने वेडिंग प्वाइंट, घने आबादी क्षेत्र से गुजर रही बरात बड़े हादसों को भी न्योता दे रही है। बरात में आतिशबाजी आसपास के क्षेत्र में हादसे का कारण बन रहे हैं। शादियों के सीजन में देहरादून के मुख्य मार्ग से लेकर गली मोहल्लों में बरात निकलती है। आबादी क्षेत्र में बने वेडिंग प्वाइंट वैसे तो स्वीकार्य हो चुके हैं, लेकिन बरात के दौर होने वाली आतिशबाजी पर किसी का ध्यान नहीं जाता। सोमवार रात को बल्लूपुर के पास हुई घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: गर्मी के लिए रहें तैयार! मौसम विभाग का कई जिलों में हीटवेब का अलर्ट, लू और गर्मी से ऐसे करें बचाव