Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकासनगर में कूल किडस में भीषण आग, 6 गाड़ियों ने 12 घंटे में आग पर पाया काबू

    कोतवाली अंतर्गत नगर के मुख्य बाजार में बच्चों के कपड़े व खिलौने बेचने वाली कूल किड्स नामक दुकान में आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 22 Apr 2019 07:59 PM (IST)
    विकासनगर में कूल किडस में भीषण आग, 6 गाड़ियों ने 12 घंटे में आग पर पाया काबू

    विकासनगर, जेएनएन। सोमवार तड़के विकास नगर के मुख्य बाजार में बच्चों के कपड़े व खिलौने बेचने वाली कूल किड्स शोरूम में भीषण आग से आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। मौके पर अग्निशमन की छह गाड़ियों ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य बाजार में शोरूम में भीषण आग से अफरा-तफरी मची रही। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुख्य बाजार में कूल किडस के नाम से बच्चों के ब्रांडेड कपड़े व खिलौने का बड़ा शोरूम है। शोरूम स्वामी मनदीप सिंह रविवार की रात में शोरूम बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय शॉर्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लग गयी। बाजार के चौकीदार ने रात में करीब एक बजे शोरूम से धुंआ उठता देखा और बाजार पुलिस चौकी को आग लगने की सूचना दी। पुलिस ने डाकपत्थर अग्निशमन केंद्र को सूचना दी।

    रविवार सोमवार की रात में करीब सवा दो बजे सूचना मिलने पर डाकपत्थर अग्निशमन केंद्र से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद आजम के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सेलाकुई से भी दो गाड़ियां मंगानी पड़ी।

    यह भी पढ़ें: फ्रिज में शार्ट सर्किट से लगी आग, कमरे का सामान राख

    यह भी पढ़ें: कपड़े की दुकान में लगी आग, मशक्‍कत के बाद आग पर पाया काबू

    यह भी पढ़ें: आधी रात के बाद दुकान में लगी आग, सारा सामान हुआ राख