Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रिज में शार्ट सर्किट से लगी आग, कमरे का सामान राख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 12:44 PM (IST)

    मुनिकीरेती के शीशम झाड़ी स्थित घर में फ्रिज में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते कमरे में मौजूद सभी लोग सकुशल बाहर निकल गए।

    फ्रिज में शार्ट सर्किट से लगी आग, कमरे का सामान राख

    ऋषिकेश, जेएनएन। मुनिकीरेती के शीशम झाड़ी स्थित घर में फ्रिज में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते कमरे में मौजूद सभी लोग सकुशल बाहर निकल गए। संकरी गली में स्थित घर में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीशम झाड़ी गली नंबर 21 में माया देवी वर्मा का दो मंजिला मकान है। देर रात ऊपरी तल पर स्थित एक कमरे में रखे फ्रिज में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धमाके के साथ फ्रिज का कम्प्रेशर भी फट गया।

    शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में लगा एलईडी टीवी, एसी व अन्य उपकरण जल गए। गनीमत रही कि घटना से कुछ समय पहले तीनों बच्चे घर से किसी काम से बाहर गए थे। 

    कमरे में उपकरण फूंकने की आवाज से धुआं उठता देख अन्य लोग जब पहुंचे तो कमरे से लपटें निकल रही थी। परिवार के सदस्यों ने समझदारी दिखाते हुए बिजली की मेन लाइन बंद कर दी। पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद जिससे आग अन्य कमरों में फैलने से बच गई। 

    इस बीच कमरे में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। माया देवी के पुत्र पवन वर्मा, सचिन वर्मा व सोनू वर्मा ने बताया कि आग रात करीब दस बजे लगी। विधायक प्रतिनिधि सचिन रस्तोगी ने मौके पर पहुंचकर विधायक सुबोध उनियाल को घटना के बारे में बताया। 

    यह भी पढ़ें: क्रॉकरी की दुकान में आग लगने से सारा सामान हुआ राख

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान 

    यह भी पढ़ें: कलियर में प्रसाद की दुकान में लगी भीषण आग, नौ दुकानों को लिया चपेट में