Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire In Dehradun: चकराता के गोरछा गांव में एक ग्रामीण के मकान में लगी आग

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 02:37 PM (IST)

    गुरुवार दोपहर को चकराता ब्लॉक अंतर्गत सुदूरवर्ती गोरछा गांव में एक ग्रामीण के मकान में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही जिस वक्त घर में आग लगी परिवार के लोग वहां मौजूद नहीं थे।

    Hero Image
    गुरुवार दोपहर को चकराता ब्लॉक अंतर्गत सुदूरवर्ती गोरछा गांव में एक ग्रामीण के मकान में अचानक आग लग गई।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। Fire In Dehradun गुरुवार दोपहर को चकराता ब्लॉक अंतर्गत सुदूरवर्ती गोरछा गांव में एक ग्रामीण के मकान में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही जिस वक्त घर में आग लगी परिवार के लोग वहां मौजूद नहीं थे। मकान से धुआं निकलते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते लकड़ी से निर्मित मकान में आग विकराल हो गई, जिसे बुझाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू पाना ग्रामीणों के बस से बाहर की बात थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में ग्राम प्रधान दिनेश चौहान ने कहा स्थानीय निवासी कुंवर सिंह के मकान में आग लगने से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान कुंवर सिंह दवाई लेने विकासनगर अस्पताल गया था और उसकी पत्नी बैंक से पैसे निकालने अटाल गई थी। परिवार में उनके बच्चे बाहर आंगन में खेल रहे थे।

     यह भी पढ़ें-Dehradun Crime: सामान नहीं मिला तो चोरों ने घर में लगा दी आग, फिर मौके से हुए फरार

     

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner