Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Crime: चौकी प्रभारी से अभद्रता, तीन के खिलाफ मुकदमा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:50 PM (IST)

    देहरादून में चौकी प्रभारी से अभद्रता और फोन तोड़ने के मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जुगल किशोर ने गौरव धीमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद गौरव को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ के दौरान गौरव की बहन काजल धीमान और अन्य परिजनों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और चौकी प्रभारी का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया।

    Hero Image
    कैंट कोतवाली पुलिसब ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रतीकात्‍मक

    जासं, देहरादून। चौकी प्रभारी से अभद्रता व फोन तोड़ने के मामले में कैंट कोतवाली पुलिसब ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैसी भट्ट ने बताया कि जुगल किशोर निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी ने चौकी सर्किट हाउस पर गौरव धीमान निवासी गंगोल पंडितवाड़ी के विरूद्ध गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों की ओर से रात्रि में उनके घर के शीशे तोड़ने के संबंध में प्रार्थना पत्र चौकी प्रभारी सर्किट हाउस में दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी प्रभारी गौरव धीमान को पूछताछ के लिए चौकी पुर बुलाया गया। गौरव धीमान अपनी माता इन्दु धीमान तथा बहन काजल धीमान के साथ चौकी पर आया।

    चौकी पर गौरव धीमान से घटना के संबंध पूछताछ के दौरान उसकी बहन काजल धीमान व अन्य स्वजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और चौकी प्रभारी के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी सर्किट हाउस की ओर से तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।