Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक लाइव से बजट की शंकाओं का समाधान करेंगे वित्त मंत्री

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 30 Mar 2018 05:15 PM (IST)

    अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट को लेकर लोगों की शंकाओं के समाधान को वित्त मंत्री प्रकाश पंत 31 मार्च को जनता से रूबरू होंगे।

    फेसबुक लाइव से बजट की शंकाओं का समाधान करेंगे वित्त मंत्री

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट को लेकर राज्य के लोगों को यदि कोई शंका है तो खुद वित्त मंत्री प्रकाश पंत एक बार फिर इन शंकाओं के समाधान को प्रस्तुत होने जा रहे हैं। 31 मार्च को वह अपने सरकारी आवास से फेसबुक लाइव के जरिये जनता से रूबरू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट पर पहले विधानसभा और फिर राजभवन की मुहर लग चुकी है, विनियोग विधेयक-2018 एक्ट का रूप ले चुका है। राज्य सरकार की ओर से बजट को लेकर शंकाओं के समाधान की फिर से पहल की जा रही है। 

    गौरतलब है कि बजट को अंतिम रूप देने से पहले खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वित्त मंत्री प्रकाश पंत की ओर से विभिन्न संस्थाओं, संगठनों एवं जन समूहों के साथ बैठक व संवाद कर उनके सुझाव आमंत्रित किए थे। बताया जा रहा है कि सरकार ने इन सुझावों को बजट में तरजीह दी है। 

    अब जबकि बजट पारित हो चुका है तो सरकार इसे लेकर किसी भी तरह की शंकाओं को भी रहने देना नहीं चाहती। वित्त मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि बजट में मातृशक्ति का सम्मान किया गया तो आम आदमी व गरीब जन की चिंताओं को तवज्जो दी गई। साथ में युवाओं की अपेक्षाओं पर भी ध्यान दिया गया है। लिहाजा, बजट को लेकर लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए वह 31 मार्च को फेसबुक लाइव के जरिए खुद प्रस्तुत रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर और फूलपुर के परिणाम सबक: साक्षी महाराज 

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत की चुप्पी के बावजूद हमलावर नजर आई कांग्रेस

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में विधायकों का वेतन तीन गुना तो मंत्रियों का वेतन हुआ दोगुना

    comedy show banner
    comedy show banner