Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जौनसार बावर से भी लोग रवाना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2021 09:26 PM (IST)

    उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर के नेतृत्व में किसान आंदोलन के लिए 72 लोग दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर की ओर चकराता विधानसभा से रवाना हुए। प्रदेश संयोजक ने बताया कि किसान दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे।

    Hero Image
    किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जौनसार बावर से भी लोग रवाना।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर के नेतृत्व में जौनसार-बावर से किसान आंदोलन के लिए 72 ग्रामीणों का जत्था दिल्ली गाजीपुर के लिए रवाना हुआ। चकराता विधानसभा से रवाना हुए ग्रामीण दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे। मंच के प्रदेश संयोजक ने जानकारी दी कि हाल ही में किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने पछवादून में कई दिन तक आंदोलन किया था। इस जत्थे के बाद जल्द ही विकासनगर व सहसपुर विधानसभा से भी सैकड़ों किसान दिल्ली के गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। प्रदेश संयोजक ने कहा कि जिस तरीके की तानाशाही मोदी सरकार दिखा रही है और आंदोलन को कुचलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। इससे किसान किसी भी कीमत पर डरने वाला और पीछे हटने वाला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि यदि केंद्र सरकार ने थोड़ी भी किसानों के प्रति संवेदनशील रवैया अपना रखा है तो उसे किसानों की बात सुननी चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो किसी भी कीमत पर किसान अपना अधिकार लेकर रहेंगे और तीनों काले कानूनों को जब तक केंद्र सरकार वापस नहीं करेगी, तब तक वापस हटने वाले नहीं हैं, चाहे हमें अपने प्राणों की आहुति क्यों न देनी पड़े। 

    यह भी पढ़ें- भाकियू रेलवे स्टेशन पर करेगी प्रदर्शन, कहा- सरकार कर रही किसानों को गुमराह करने की कोशिश