Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Kakkar ने इस खास जगह सेलिब्रेट किया पति रोहनप्रीत का बर्थडे, यहां से जुड़ी हैं कई यादें

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 03:21 PM (IST)

    Neha kakkar and Rohanpreet बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत का बर्थडे एक खास जगह पर सेलिब्रेट किया। ये खास जगह थी उनका मायका ऋषिकेश जहां से सिंगर नेहा की कई यादें जुड़ी हुई हैं।

    Hero Image
    Neha Kakkar ने इस खास जगह सेलिब्रेट किया रोहनप्रीत का बर्थडे।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Neha kakkar and Rohanpreet बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत का बर्थडे एक खास जगह पर सेलिब्रेट किया। ये खास जगह थी उनका मायका ऋषिकेश, जहां से नेहा की कई यादें जुड़ी हुई हैं। नेहा शादी के बाद पहली बार पति रोहनप्रीत के साथ ऋषिकेश अपने मायके पहुंची। उन्होंने यहां उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान नेहा और रोहनप्रीत के फैमिली मेंबर भी यहां मौजूद रहे। इसके बाद मंगलवार की सुबह वे दोनों दिल्ली लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में गंगा नगर निवासी मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ का विवाह बीते 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ हुआ था। परिणय बंधन में बंधने के बाद नेहा कक्कड़ पहली बार ऋषिकेश अपने मायके पहुंची। नेहा और रोहनप्रीत रविवार की रात यहां पहुंच गए थे। सोमवार को रोहनप्रीत का 27 वां जन्मदिन था। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए नेहा यहां पहुंची थी। रात 12 बजे रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ के साथ केक काटा और अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। 

    सेलिब्रेशन के दौरान नेहा के पिता जयनारायण कक्कड़, मां कमलेश कक्कड़, चचेरे भाई विशाल कक्कड़, उनकी पत्नी शालू कक्कड़, रोहन के पिता गुरमीत सिंह उनकी पत्नी और चार अन्य रिश्तेदार भी सेलिब्रेशन में मौजूद रहे। नेहा के चचेरे भाई विशाल कक्कड़ ने बताया कि नेहा मंगलवार की सुबह रोहन के साथ दिल्ली लौट गई हैं, जबकि उसके सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों ने गुरु नानक जयंती पर पोंटा साहब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। यह सभी लोग पटियाला से यहां आए थे, जिनकी आज वापसी है। उन्होंने बताया कि नेहा की आज दिल्ली में दोपहर एक बजे खास मीटिंग है, जिसके लिए उसे जाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: कासीगा के मैदान में शाहिद ने जड़े चौक्के-छक्के, अपनी इस फिल्म के लिए बहा रहे हैं खूब पसीना