घर में घुसकर फर्नीचर कारोबारी के परिवार पर हमला, मुकदमा दर्ज Dehradun News
फर्नीचर कारोबारी के घर में लाठी-डंडों से लैस होकर घुसे पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। हमले में कारोबारी की पत्नी दो बेटे और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
देहरादून, जेएनएन। फर्नीचर कारोबारी के घर में लाठी-डंडों से लैस होकर घुसे पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। हमले में कारोबारी की पत्नी, दो बेटे और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। फर्नीचर कारोबारी भी हमले में मामूली रूप से घायल हो गया। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घायलों का दून अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार सत्यप्रकाश पुत्र रामचंद्र निवासी गांधी ग्राम गुरुद्वारा चौक ने कोतवाली में तहरीर सौंप कर बताया कि उनका फर्नीचर का कारोबार है। घर में ही उनकी दुकान है। पड़ोस में रहने वाले संजीव जग्गी का भी फर्नीचर का काम है। इसको लेकर जग्गी उनसे कारोबारी रंजिश मानता है।
रात वह, उनका बेटा दुकान में काम कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच संजीव जग्गी उसका बेटा चेतन व श्रीकांत, उसका भाई जीवन ज्योति, उसके भाई के बेटे जतिन व दीपक जग्गी लाठी-डंडों से लैस होकर उनकी दुकान और घर में घुस गए। साथ ही बेटे मोहित को पीटना शुरू कर दिया।
मोहित के शोर मचाने पर बीच बचाव के लिए आई उनकी पत्नी किरन, बेटी गुंजन, बेटे रोहित को भी लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी बेटी व पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए। बाद में शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: कहासुनी के बाद पड़ोसी ने चाय विक्रेता को उतार दिया मौत के घाट
सभी घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।