रुड़की तक पहुंचे नकली दवा गिरोह के तार, तीन गिरफ्तार; एसटीएफ की जांच जारी
उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए रुड़की से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार नवीन बंसल के सहयोगी हैं जो कच्चे माल से नकली दवाइयां बनाकर बेचते थे। छापेमारी में पैरासिटामोल और अन्य दवाइयां बरामद हुईं और आरोपी लाइसेंस दिखाने में विफल रहे। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। नकली दवाइयां तैयार कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले गिरोह के खिलाफ उत्तराखंड़ पुलिस की एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है।
भिवाड़ी राजस्थान से गिरफ्तार किए गए गिरोह के सरगना से पूछताछ के बाद एसटीएफ की टीम ने रुड़की से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित नवीन बंसल के गुर्गे थे और वहीं कच्चे माल से नकली दवाइयां बनाकर सप्लाई करते थे। एसटीएफ जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य आरोपितों की गिरफ्तार कर सकती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कई राज्यों में नकली दवाई सप्लाई होने की मिल रही सूचना के बाद एक जून सेलाकुई से आरोपित संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था। वह प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के रेपर के नकली आउटर बाक्स, लेबल एवं क्यूआर कोड तैयार करवाता था।
इसके बाद लगातार चल रही जांच के बाद एसटीएफ की टीम ने 27 जून को गिरोह के मास्टरमाइंड नवीन बंसल को आशियाना गार्डन भिवाड़ी राजस्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में नवीन बंसल ने बताया कि वह दवाइयां डा. मित्तल लेबोरेट्रेरी सेलाकुई के अलावा देहरादून और रुड़की में नरेश और लोकेश गुलाटी से बनवाता है।
इसके बाद तैयार नकली दवाइयां लेकर जाता है। शनिवार रात को डा. मित्तल लेबोरेटरी में छापेमारी की गई तो वहां फैक्ट्री बंद थी। इसी बीच एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि रुड़की व हरिद्वार क्षेत्र में कुछ व्यक्ति बिना लाइसेंस के प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाइयां बिक्री करते हैं, जिनके पास भारी मात्रा में दवाइयां मौजूद हैं।
सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने ड्रग विभाग के साथ शनिवार को रुड़की क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान लोकेश गुलाटी निवासी गली नंबर दो रामनगर रुड़की के घर के एक स्टोर में पैरासिटामोल 263 किलाेग्राम, जिंक पाउडर 2.400 किलोग्राम व पैरासिटामोल टेबलेट बिना पैक किए 12.540 किलोग्राम बरामद हुई।
इसी दौरान प्रदीप धीमान निवासी मकतुलपुरी रुड़की व मोहतरम अली निवासी मोहल्ला पठानपुरा, देवबंद भी लोकेश गुलाटी के घर आए जिनके पास दर्द, बुखार व सूजन में इस्तेमाल की जाने वाली ओक्सालगिन-डीपी के 6600 टेबलेट बरामद हुए।
एसटीएफ की टीम ने तत्काल आरोपित लोकेश गुलाटी निवासी रामनगर कोतवाली गंगनहर रुड़की, नरेश निवासी मकतुलपूरी रुड़की और मोहतरम अली निवासी मोहल्ला पठानपुरा देवबंद निकट असगरिया मदरसा थाना देवबंद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दवाइयों के कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।