Dehradun News: नकली दवाओं के आउटर बाक्स बनाने वाला प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवा बनाने वाले गिरोह के एक और सदस्य आदित्य काला को गिरफ्तार किया। वह प्रेमनगर में डीजी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है और नकली दवाओं के लेबल छापता था। पुलिस ने पहले भी इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है। यह कार्रवाई बाजार में नकली दवाओं की बिक्री की शिकायतों के बाद की गई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर नकली दवा तैयार करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। आरोपित प्रेमनगर स्थित डीजी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है और दवाओं के फर्जी आउटर बाक्स व लेबल छापने का काम करता था। एसटीएफ गैंग के सरगना सहित छह आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य की तलाश अभी जारी है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि नकली दवाओं की बाजार में भारी मात्रा में बिक्री होने के संबंध में विभिन्न दवा कंपनियों से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। एसटीएफ की ओर से एक जून 2025 को प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के रैपर के नकली आउटर बाक्स, लेबल एवं क्यूआर कोड तैयार करने वाले आरोपित संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया।
संतोष कुमार से मिले इनपुट्स के आधार पर भिवाड़ी राजस्थान से आरोपित नवीन बंसल को गिरफ्तार किया गया। नवीन बंसल से पूछताछ के आधार पर रुड़की से आरोपित लोकेश गुलाटी निवासी रामनगर कोतवाली गंगनहर रुड़की, नरेश निवासी मकतुलपूरी रुड़की और मोहतरम अली निवासी मोहल्ला पठानपुरा देवबंद निकट असगरिया मदरसा थाना देवबंद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पता चला कि दवाओं के नकली आउटर बाक्स, लेबल को डीजी प्रिंटिंग प्रेस प्रेमनगर में प्रिंट करवाए थे। सोमवार को एसटीएफ की टीम ने डीजी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आदित्य काला निवासी शुक्लापुर अंबीवाला थाना प्रेमनगर देहरादून को प्रेमनगर स्थित प्रिंटिंग प्रेस से गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।