Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facke SIM Card: सिम एक्टिवेट कराकर नेपाल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इन लोगों को बनाते थे शिकार

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 09:36 AM (IST)

    उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी सिम कार्ड रैकेट का खुलासा किया है। भोले-भाले लोगों के नाम पर सिम एक्टिवेट कराकर नेपाल में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दूरसंचार मंत्रालय की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से बड़ी मात्रा में सिम कार्ड बरामद किए। आरोपी के खिलाफ पहले भी फर्जी सिम बेचने का मामला दर्ज है।

    Hero Image
    एसटीएफ की ओर से हिरासत में लिया गया नेपाल सिम बेचने का आरोपित। पुलिस

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस (एसटीएफ) की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जोकि भोले भाले लोगों के नाम पर सिमकार्ड एक्टिवेट कराकर नेपाल बेच रहे थे। दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के इनपुट्स पर एसटीएफ ने एक आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हिरासत में लिया है। उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी सिमकार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आरोपित के विरुद्ध पूर्व में भी फर्जी सिम कार्ड बेचने संबंधी मुकदमा दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक उत्तर प्रदेश पश्चचिम सुनील भादू, सहायक निदेशक दूरसंचार उत्तर पश्चिचम श्री प्रवीण जैन तथा निदेशक दूरसंचार विभाग उत्तराखंड लव गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय बार्डर नेपाल से सटे सीमांत जनपद पिथौरागढ के बेरीनाग थानाक्षेत्र में कम समय में ही बड़ी मात्रा में अलग-अलग लोगों के नामों से सिम एक्टिवेट कर राष्ट्रविरोधी व साइबर धोखाधड़ी में प्रयोग किए जाने की संभावना है ।

    एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने एक्टिवेट किए गए मोबाइल सिम के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए संबंधित टेलीकाम कंपनियों से पत्राचार कर डाटा हासिल किया। प्राप्त डाटा का विश्लेषण करने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्ति स्थानीय लोगों को लालच व विभिन्न प्रकार से झांसे में लेकर उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज ले रहा है और मोबाइल सिम को एक्टिवेट करके नेपाल में संदिग्ध व्यक्तियों को बेच रहा है। इन सिम कार्ड से साइबर धोखाधड़ी व अन्य अपराध किया जा सकता है।

    प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि आरोपित बेरीनाग क्षेत्र स्थित नयाबाजार में आरके इलेक्ट्रानिक्स एंड मोबाइल सेंटर नाम से मोबाइल की दुकान की आड़ में फर्जी सिम के अवैध व्यापार पर लिप्त है। आरोपित के विरुद्ध वर्ष 2024 में भी फर्जी सिम बेचने के संबंध में थाना बेरीनाग में मुकदमा दर्ज है।

    टीम ने तमाम तथ्य जुटाने के बाद एसटीएफ देहरादून यूनिट व साइबर थाना कुमांऊ परिक्षेत्र ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को आरोपित रघुवीर सिंह कार्की निवासी बेरीनाग जनपद पिथौरागढ़ के विरुद्ध थाना बेरीनाग जनपद पिथौरागढ में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपित के पास से स्थानीय लोगो की आईडी पर एक्टिवेटेड वीआइ कंपनी के 748 मोबाइल सिम कार्ड, 12 आधार कार्ड, पांच मोबाइल फोन, पैन कार्ड बरामद किए हैं।