Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी अस्पतालों में महंगा इलाज बढ़ाएगा दून पर दबाव Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 12:48 PM (IST)

    सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हो जाएगा। आशंका है कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर बोझ जरूर बढ़ जाएगा।

    सरकारी अस्पतालों में महंगा इलाज बढ़ाएगा दून पर दबाव Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन से लेकर भर्ती शुल्क और तमाम जांच के लिए मरीज को दस फीसदी अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। शहर के सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा हो जाने का असर मरीज व तीमारदारों पर कितना पड़ेगा, यह तो वक्त बताएगा। यह आशंका है कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर बोझ जरूर बढ़ जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2015 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चिकित्सा दरों में इजाफा नहीं हुआ है। ऐसे में यहां इलाज अपेक्षाकृत सस्ता हो जाने से न सिर्फ मरीजों का दबाव बढ़ जाएगा, बल्कि इसका असर सीमित संसाधनों पर भी पड़ेगा। यह स्थिति सरकार की उस कवायद के विपरीत होगी, जिसमें यह प्रयास किया जा रहा था कि दून अस्पताल में मरीजों का दबाव कम किया जाए। 

    शहर में गांधी, कोरोनेशन व अन्य सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए मरीज को नए साल से 25 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, दून अस्पताल में पर्चा अभी भी 17 रुपये में बन रहा है। सबसे अधिक दिक्कत उन मरीजों को होगी, जिन्हें अल्ट्रासाउंड, एक्सरे या ईसीजी कराना होगा। 

    दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मात्र 354 रुपये में हो रहा है। वहीं, गांधी व कोरोनेशन में इसके 518 रुपये देने पड़ेंगे। यही स्थिति एक्सरे को लेकर भी है। दून में एक्सरे 133 रुपये का है, जबकि सरकारी अस्पताल में यह करीब 200 रुपये पहुंच गया है। सीबीसी जांच के लिए जहां सरकारी अस्पतालों में 209 रुपये देने होंगे, तो वहीं दून अस्पताल में महज 98 रुपये में यह जांच की जा रही है। 

    ओपीडी, आइपीडी शुल्क समेत कई जांच ऐसी हैं जो दून अस्पताल के मुकाबले अन्य जगह महंगी हो जाएंगी। जाहिर है कि व्यक्ति इलाज भी वहीं कराएगा, जहां सस्ता है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा होने जा रहा है। इसका असर दून अस्पताल में निश्चित रूप से दिखेगा। दून अस्पताल में प्रतिदिन औसतन डेढ़ से दो हजार मरीजों का इलाज किया जाता है। लेकिन, इस वजह से मरीजों संख्या में वृद्धि होगी। 

    क्यों बढ़ा फासला

    प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पूर्व के एक शासनादेश के तहत यूजर चार्ज में हर साल दस फीसद बढ़ोत्तरी की जाती है। पर दून अस्पताल को वर्ष 2015 में दून मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया था। तब से ही यहां चिकित्सा दरें यथावत हैं। पर अन्य सरकारी अस्पतालों में शुल्क बढ़ता रहा। जिससे दून अस्पताल व अन्य चिकित्सालयों के बीच शुल्क की खाई पैदा हो गई है। बल्कि यह फासला अत्याधिक बढ़ता जा रहा है। 

    बुजुर्गों के लिए डॉक्टरों के पास समय नहीं

    दून के सरकारी डॉक्टरों के पास बुजुर्गों के लिए समय नहीं है। यही नहीं डॉक्टर जिलाधिकारी के निर्देशों की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि गांधी पार्क में प्रत्येक रविवार को लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर जाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। समाज कल्याण अधिकारी ने इस संबंध में जल्द जिलाधिकारी को शिकायत करने की बात कही है। उधर, दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने इस संबंध में डॉक्टरों से जवाब मांगा है।

    दरअसल, बीते नवंबर में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग और खेल विभाग को संयुक्त रूप से शहर के बुजुर्गों की सेहत सुधारने की योजना बनाने को कहा था। जिसके तहत गांधी पार्क में प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण और योग शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे। तब से गांधी पार्क में निरंतर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 

    शुरू में तो सबकुछ ठीक था, लेकिन अब शिविर महज खानापूर्ति साबित हो रहा है। इस रविवार को शिविर में कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। जिससे बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जा सका। व्यवस्था के तहत माह के 30 दिनों में तीन सरकारी अस्पतालों से डॉक्टरों को शिविर में शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

    इसमें महीने की एक से 10 तारीख तक कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर, 11 से 20 तारीख तक गांधी अस्पताल और 21 से 31 तारीख तक राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों की ड्यूटी तय की गई है। ऐसे में इस रविवार को दून अस्पताल के डॉक्टरों की ड्यूटी थी, लेकिन शिविर में कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। ऐसे में शहर के बुजुर्र्गों को केवल योग कराकर भेज दिया गया। इसके अलावा आयोजन में सहयोग कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं की भी दिलचस्पी कम होने लगी है। दो में से महज एक ही संस्था आयोजन में शामिल हो रही है।

    डीएम से की जाएगी शिकायत 

    सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल के अनुसार, जिलाधिकारी के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस बार यहां दून अस्पताल के डॉक्टरों को आना था, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: बाहर की दवा लिखी तो होगी सख्त कार्रवाई, चिकित्सकों को नोटिस Dehradun News 

    डॉक्टर का नहीं पहुंचना गंभीर मामला 

    दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा के मुताबिक, इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष मेडिसिन को निर्देशित कर दिया गया था। नियत अवधि में उन्हें आवश्यकता के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने को कहा गया था। यदि शिविर में कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा तो यह गंभीर है। इसे लेकर विभागाध्यक्ष से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: दर्द का इलाज पेन किलर नहीं, आयुर्वेद को आजमाएं Dehradun News