Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Excise policy: आबकारी विभाग ने गलतियों से लिया सबक, नीति बनाने पर मंथन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Nov 2019 08:58 PM (IST)

    शराब की दुकानों के आवंटित न होने और महंगी शराब के कारण अवैध तस्करी के बढ़ते मामलों से हुए नुकसान से इस बार आबकारी विभाग सबक ले रहा है।

    Uttarakhand Excise policy: आबकारी विभाग ने गलतियों से लिया सबक, नीति बनाने पर मंथन

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। आबकारी महकमा इस वर्ष काफी संख्या में शराब की दुकानों के आवंटित न होने और महंगी शराब के कारण अवैध तस्करी के बढ़ते मामलों से हुए नुकसान से सबक ले रहा है। यही कारण है कि विभाग अब अगले माह के पहले पखवाड़े में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नीति बनाने पर मंथन शुरू करने जा रहा है। इस बार इसमें शराब की अधिक कीमत और दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पर विशेष फोकस रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में इस वर्ष आबकारी विभाग की ओर से जारी की गई नीति में कई खामियां थी। यही कारण रहा कि प्रदेश में कुल 624 दुकानों में से कई दुकानों को शुरुआत में आवेदक ही नहीं मिले। तीन बार किए गए प्रयासों के बावजूद 131 दुकानें ऐसी रही जिनके आवंटन के लिए किसी ने भी आवेदन देने में रुचि नहीं दिखाई। नतीजतन, ये दुकानें खुल ही नहीं पाई। इतना ही नहीं, इस बार सरकार ने प्रदेश में शराब की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। इस समय उत्तराखंड में शराब की कीमत पड़ोसी राज्यों, यानी उत्तर प्रदेश और हिमाचल से कहीं अधिक है। 

    इसके चलते प्रदेश में शराब की तस्करी ने जोर पकड़ा है। सस्ती शराब के फेर में शराब के शौकीन इन तस्करों से शराब लेने को तरजीह दे रहे हैं। यहां तक कि अन्य राज्यों की सीमा से सटे क्षेत्रों में लोग दूसरे राज्य से सस्ती शराब खरीद रहे हैं। इससे प्रदेश को राजस्व का नुकसान हो रहा है। आबकारी महकमा इन सारी बातों से वाकिफ है। यही कारण है कि इस बार अभी से अगले वर्ष की आबकारी नीति पर मंथन शुरू किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: आबकारी आयुक्त ने कसे अधिकारियों के पेच, रोजाना होगी दबिश Dehradun News 

    आयुक्त आबकारी सुशील कुमार ने कहा कि जल्द ही अगले वर्ष की आबकारी नीति को लेकर मंथन किया जाएगा। यह देखा जाएगा कि इस बार कैसे अधिक से अधिक दुकानों को शराब के लाइसेंस आवंटित किए जा सकें। जिन क्षेत्रों में शराब की अधिक बिक्री है वहां एक से अधिक लाइसेंस देने पर भी विचार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: यहां आबकारी विभाग के पास बंदूके हैं पर लाइसेंस रिन्यू करने के पैसे नहीं, जानिए 

    comedy show banner
    comedy show banner