Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम-भुट्टे और ककड़ी की दावत के साथ हरीश रावत फिर हाजिर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Jul 2018 09:11 PM (IST)

    कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर आम और भुट्टे की दावत के साथ हाजिर होने जा रहे हैं।

    आम-भुट्टे और ककड़ी की दावत के साथ हरीश रावत फिर हाजिर

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश में मानसून सक्रिय होते ही जलपुरुष राजेंद्र सिंह को लेकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर आम और भुट्टे की दावत के साथ हाजिर होने जा रहे हैं। आठ जुलाई को आयोजित इस दावत को पर्वतीय क्षेत्रों के मुद्दों को लेकर हरदा की अलहदा सियासत और प्रदेश कांग्रेस संगठन को संदेश के रूप में देखा जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सूबे की सियासत पर अपनी पकड़ ढीली होने देने को तैयार नहीं हैं। अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में पर्वतीय सरोकारों से जुड़ी पहल आगे बढ़ा चुके हरीश रावत विधानसभा चुनाव के बाद की अपनी दूसरी पारी में उन सरोकारों को जन मुद्दे बनाने का मौका नहीं छोड़ रहे। 

    साथ में चर्चा के केंद्र में रहने की सियासत के मामले में पार्टी के भीतर और बाहर अपने विरोधियों पर हावी रहने की रणनीति को भी अंजाम दे रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों का फल काफल हो या ककड़ी, आम हों या भुट्टे की दावत के अपने अलहदा अंदाज से हरदा पार्टी नेतृत्व को भी संदेश देने से नहीं चूक रहे कि उन्हें हाशिये पर नहीं फेंका जा सकता। 

    प्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व बदलने के एक साल बाद जब नई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन को लेकर पार्टी में अंदरखाने खींचतान चरम पर हैं, ऐसे में हरीश रावत अपने इर्द-गिर्द अपने समर्थकों का मजबूत घेरा बनाए रख संगठन को भी अहमियत बयां करते दिख रहे हैं। मानसूनी सीजन में आम, भुट्टे और पहाड़ी ककड़ी की उनकी दावत के सियासी निहितार्थ पार्टी के भीतर भी तलाश किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: मंत्री को कौशल विकास में फर्जीवाड़े का अंदेशा, अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

    यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक बोले, भ्रष्ट है सिस्टम कराऊंगा जांच 

    यह भी पढ़ें: कोर्सिका की तर्ज पर विकसित होगा मलेथा: सतपाल महाराज