Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान, मैं नहीं बोलूंगा तो भला कौन बोलेगा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 19 Feb 2018 11:36 AM (IST)

    पूर्व सीएम हरीश रावत एकबार फिर से बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर अयोध्या जैसी राजनीति वो उत्तराखंड में नहीं होने देंगे।

    पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान, मैं नहीं बोलूंगा तो भला कौन बोलेगा

    देहरादून, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एकबार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। इस बार रावत ने केदारनाथ पैदल यात्रा के बहाने बीजेपी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केदारनाथ के नाम का राजनैतिक दोहन कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वर्गीय सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रुलक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे सीएम हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार भले ही कितने भी संसाधानों के साथ वहां चली जाए, लेकिन वो बीजेपी को धर्म के नाम पर अयोध्या जैसी राजनीति उत्तराखंड में करने नहीं देंगे।

    पूर्व सीएम रावत ने उनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता और कांग्रेस के अंतर्कलह के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है और विपक्ष के तौर पर वे अकेले पूर्व सीएम बचे हैं। जिनका काम कांग्रेस गिना सकेगी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के बाकी के दो पूर्व सीएम बीजेपी के साथ हैं। ऐसे में हरीश रावत नहीं बोलेंगे तो भला कौन बोलेगा। 

    यह भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री ने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को मंच से नीचे उतारा

    यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक चैंपियन प्रकरण को लेकर शुरू हुई जांच

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंकेगी सरकार