Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, प्रीतम सिंह के साथ खड़े रहेंगे कांग्रेसजन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 May 2019 03:07 PM (IST)

    उत्तराखंड में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में तेज हुई अंतर्कलह पर राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संयम बरतने पर जोर दिया है।

    पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, प्रीतम सिंह के साथ खड़े रहेंगे कांग्रेसजन

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में तेज हुई अंतर्कलह पर राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संयम बरतने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह समय नेतृत्व के साथ खड़े होने का है। प्रदेश के कांग्रेसजन प्रीतम सिंह के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    दरअसल, लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की सभी पांच संसदीय सीट हार गई है। इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने परोक्ष तौर पर नैनीताल सीट से चुनाव हार चुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा था। इससे हरीश रावत समर्थक खेमा खफा है। रावत समर्थकों में शुमार धारचूला विधायक हरीश धामी ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को जिम्मेदार ठहराया था। 
    पार्टी में बढ़ते अंतर्कलह को थामने के लिहाज से हरीश रावत के इस बयान को अहम माना जा रहा है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि हम सब राज्य के कांग्रेसजन प्रीतम सिंह के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। सब मिलकर पार्टी को जनविश्वास हासिल हो, इसके लिए कठिन परिश्रम का सबने आग्रह किया था कि हमको लड़ाया जाए। पार्टी ने आग्रह का सम्मान किया। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के विश्वास को जनता के विश्वास के साथ नहीं जोड़ पाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के इस रुख को उनके समर्थकों के लिए भी नसीहत माना जा रहा है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner