Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैशन ट्रेंड: वेलवेट कपड़ों से बने ड्रेसेज सबकी पसंद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 16 Feb 2019 08:31 AM (IST)

    सर्दियों को देखते हुए वेलवेट कपड़े से बनी ड्रेसेज ज्यादा डिमांड में हैं। दुल्हन समेत दूसरे लोगों के लिए भी वेलवेट की ड्रेसेज तैयार की जा रही हैं।

    फैशन ट्रेंड: वेलवेट कपड़ों से बने ड्रेसेज सबकी पसंद

    देहरादून, दीपिका नेगी। शादियों का सीजन हो तो फैशन ट्रेंड भी तेजी से बदलता है। शादी में दुल्हन तो आकर्षण का केंद्र होती ही है, उसकी संगी-साथी भी खास दिखना चाहती हैं। अब जबकि 16 जनवरी से शादी का सीजन शुरू हो चुका है, लिहाजा बाजार में भी तरह-तरह के परिधानों की आकर्षक रेंज उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों को देखते हुए वेलवेट कपड़े से बनी ड्रेसेज ज्यादा डिमांड में हैं। दुल्हन समेत दूसरे लोगों के लिए भी वेलवेट की ड्रेसेज तैयार की जा रही हैं। इनमें भी दबका, कटदाना और जरदोजी का हैंडवर्क लोगों को काफी भा रहा है। सूट, ब्लाउज, गाउन और लहंगों में डिमांड के अनुसार हैवी और लाइट वर्क किया गया है, जिनकी कीमत चार हजार से 80 हजार रुपये तक है। इसके अलावा खास डिमांड पर आप डिजाइनर परिधान भी तैयार करा सकते हैं।

    ट्रेडिशनल वर्क की अलग खासियत

    डिजाइनर कृति कुमार ने बताया कि अपनी विशिष्टता के चलते हैंडमेड ट्रेडिशनल वर्क हमेशा फैशन में रहता है। खासकर जरदोजी, कटदाना और दबका का लोगों में काफी क्रेज है। बताया कि जनवरी में होने वाली शादियों के लिए लोगों ने तीन महीने पहले ऑर्डर दे दिए थे। सर्दियों के मौसम में वेलवेट का ट्रेंड ज्यादा रहता है। कारण लोग सर्दी से बचने के साथ ही स्टाइलिश और फैशन में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते। बताया कि एक हैवी वेडिंग ड्रेस डिजाइन करने में कारीगरों को कम से कम तीन महीने का समय लग जाता है। 

     

    शरारा-गरारा का लौटा दौर

    ब्राइड्सजिला की सृष्टि इष्टवाल बताती हैं कि इन दिनों शरारा और गरारा का फैशन वापस लौट आया है। सभी उम्र के लोगों में इसका खासा क्रेज है। शॉर्ट कुर्ती के साथ इसे मैच कर आप बिल्कुल अलग दिख सकते हैं।

    रेड आउट, लाइट कलर इन

    अक्सर दुल्हन लाल जोड़े में ही नजर आती हैं। लेकिन, फैशन के इस दौर में युवतियों के बीच लाल रंग का फैशन खत्म हो रहा है और लाइट कलर्स का ट्रेंड शुरू हो गया है। इनमें पेस्टल कलर्स जैसे-पीच, पिंक, वाइन, ग्रे, मोव पहली पसंद बने हुए हैं।

    डिजाइनर जैकेट ने ली दुपट्टों की जगह

    डिजाइनर इंदु हरनाल बताती हैं कि इन दिनों डिजाइनर जैकेट का काफी चलन है। दुपट्टे की जगह ब्रोकेट और नेट वर्क की जैकेट ने ले ली है। कुर्ते या गाउन पर डिजाइनर जैकेट डालकर ट्रेंडी लुक आता है। 

    हर ओर फ्लोर टच

    'मैम! मुझे एक फ्लोर टच सूट चाहिए, जो कोल्ड शोल्डर स्लीव्स में हो और नेक व स्लीव्स पर दबके की एंब्रॉयडरी हो...।' कुछ इस अंदाज में सोनाली ब्राइड्सजिला पर अपनी बात समझाती नजर आईं। उन्हें एक रिश्तेदार की शादी में जाना है, जिसके लिए वह अपनी ड्रेस डिजाइन करवाना चाहती हैं। इसके अलावा रेखा ने अपनी सगाई के लिए एक फ्लोर टच गाउन का ऑर्डर दिया। शोरूम की मालिक सृष्टि इष्टवाल ने बताया कि इन दिनों फ्लोर टच ड्रेसेज के काफी ऑर्डर उनके पास आ रहे हैं। ये डिजाइन आजकल काफी डिमांड में हैं। 

    यह भी पढ़ें: प्री वैडिंग शूट में छा रहा पहाड़ी थीम का क्रेज, खूबसूरत जगहों पर खिंचवा रहे फोटो

    यह भी पढ़ें: स्वस्थ लाइफस्टाइल और सही खानपान से कम होगा कैंसर का खतरा

    comedy show banner
    comedy show banner