Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ का प्रेमी ने किया विरोध, मनचले पीटकर हुए फरार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 06:00 AM (IST)

    भेल रानीपुर क्षेत्र में स्पोर्टस स्टेडियम के पास एक प्रेमी जोड़े को कुछ मनचलों ने घेर लिया। प्रेमिका से छेड़छाड़ का प्रयास करने पर प्रेमी ने विरोध किया। जिस पर मनचलों ने उसकी पिटाई कर दी। प्रेमिका के शोर मचाने पर राहगीर जमा हो गए।

    हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ का प्रेमी ने किया विरोध।

    हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार जिले के भेल रानीपुर क्षेत्र में स्पोर्टस स्टेडियम के पास एक प्रेमी जोड़े को कुछ मनचलों ने घेर लिया। प्रेमिका से छेड़छाड़ का प्रयास करने पर प्रेमी ने विरोध किया। जिस पर मनचलों ने उसकी पिटाई कर दी। प्रेमिका के शोर मचाने पर राहगीर जमा हो गए, जिसके बाद मनचले वहां से भाग खड़े हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में भेल स्पोर्टस स्टेडियम के आस-पास दोपहर और शाम के समय अक्सर प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। बुधवार की दोपहर बाइक सवार युवक और स्कूटी सवार युवती स्टेडियम के पास एक दूसरे से मिलने पहुंचे। दोनों स्टेडियम के पीछे की तरफ बैठे हुए थे। तभी दो बाइकों पर सवार चार युवक वहां पहुंच गए और प्रेमी जोड़े को एकांत में बैठा देख उनके पास पहुंच गए। दो युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। जिस पर प्रेमी युवक ने इसका विरोध किया। 

    इसी बात को लेकर उनके बीच धक्का मुक्की हो गई। प्रेमी का झगड़ा होने पर प्रेमिका ने शोर मचा दिया। लड़की की आवाज सुनकर कुछ राहगीर उनकी मदद के लिए रुक गए। पहले तो मनचले युवक पर रौब डालने का प्रयास करने लगे, बाद में राहगीरों की संख्या बढ़ती देख चारों फरार हो गए। घरवालों को पता चलने के डर से प्रेमी जोड़ा पुलिस को सूचना दिए अपने घर लौट गया। 

    यह भी पढ़ें: एक व्यक्ति ने पत्नी का 10 हजार रुपये में बेचा, खरीददार ने पति के सामने किया महिला से दुष्कर्म; मुकदमा दर्ज

    स्टेडियम के आस पास के पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन दिनों स्टंट सीखने के लिए कुछ युवा बाइकर्स भी स्टेडियम के आस पास घूमते हैं। जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। रानीपुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि स्टेडियम के आस पास गश्त बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर नर्स से चार साल तक दुष्कर्म करता रहा एंबुलेंस चालक, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

    comedy show banner
    comedy show banner