पॉलिटेक्निक में प्रवेश की तिथि 18 नवंबर तक बढ़ी, भरी जानी हैं 1821 रिक्त सीटें
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए दूसरे राउंड की में दाखिले 18 नवंबर तक होंगे। प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने रिक्त 1821 सीटों पर दाखिल ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए दूसरे राउंड की में दाखिले 18 नवंबर तक होंगे। प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने रिक्त 1821 सीटों पर दाखिले की तिथि पांच दिन और बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 13 नवंबर तक ही निर्धारित थी।
प्रदेश के राजकीय और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 20, 990 सीटों निर्धारित हैं। इस सीटों के लिए इस बार 15,503 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन की लिया है। इसमें ने 5520 सीटें राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए निर्धारित हैं। पहले राउंड की काउंसलिंग 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित की गई, जिसमें 1821 सीटें रिक्त रह गई। इसके बाद 30 अक्टूबर से दूसरे दौर की स्पॉट काउंसलिंग शूरू की गई। इसे 13 नवंबर का निर्धारित किया गया था, लेकिन छात्रों की डिमांड पर तिथि को 18 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
विदित रहे कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टाल दी गई थी। यह परीक्षा 10-11 मई को आयोजित होनी थी। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी थी। दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप-2020) का आयोजन 20 और 21 सितंबर 2020 को किया गया।
यह भी पढ़ें: डीबीएस कॉलेज में पीजी का मौका, जानें- कबतक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सरकारी पॉलिटेक्निक प्राथमिकता
प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक डॉ. मुकेश पांडेय ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक की सीटों को छात्र प्राथमिकता देते हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक की कुल सीटों से दोगुना से अधिक आवेदन इस बार आए हैं। दूसरी काउंसलिंग के बाद अगर कुछ सीटें रिक्त रख गई तो तीसरी और अंतिम काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने अशासकीय स्कूलों पर शिकंजा कसना किया शुरू, इन पांच बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।