Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीबीएस कॉलेज में पीजी का मौका, जानें- कबतक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2020 11:43 AM (IST)

    डीबीएस पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर की कक्षाओं के लिए दाखिले को ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेद ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीबीएस कॉलेज में पीजी का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन।

    देहरादून, जेएनएन। डीबीएस पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर की कक्षाओं के लिए दाखिले को ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातकोत्तर के सभी विषयों में दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट 23 नवंबर को जारी होगी। डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीसी पांडेय ने बताया कि बीए व बीएससी अंतिम सेमेस्टर (छठे सेमेस्टर) के परिणाम घोषित होने के बाद मार्कशीट जिन छात्रों को प्राप्त हो गई है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 22 नवंबर को मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि और कुमाऊं विवि से संबद्ध अधिकाशं डिग्री कॉलेजों में अभी तक बीए, बीएससी व बीकॉम अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, जिससे आगे स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिला प्रक्रिया भी ठप है। दून विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन अन्य विवि के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं होने से दून विवि में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले प्रक्रिया अभी तक लंबित हैं।

    दून विवि के प्रभारी उपकुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि उनकी अपने विवि के स्नातक पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम तो घोषित कर दिए हैं लेकिन अन्य विवि द्वारा स्नातक अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए हैं जिससे दून विवि में स्नातकोत्तर में अभी तक दाखिले प्रारंभ नहीं किए गए हैं।

    निजी विवि सरकार से आगे

    कोरोनाकाल में निजी विवि ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर परीक्षा और मूल्यांकन के साथ ही परीक्षा परिणाम घोषित करने में राजकीय विवि से आगे हैं। दून के ग्राफिक एरा विवि, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज, श्रीगुरू राम राय पीजी कॉलेज, उत्तराचंल विवि, हिमालयन विवि जौलीग्रांट ने स्नातकोत्तर में दाखिले प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    प्राविधिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर छात्र- छत्राएं अपनी समस्या का हल तलाश सकते है। यह है वेबसाइट www.ubter.inw

    ww.ubterjeep.in

    यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने अशासकीय स्कूलों पर शिकंजा कसना किया शुरू, इन पांच बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट