Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनेक्शन काटकर बत्ती गुल करने की तैयारी... बड़े बकायेदारों पर ऊर्जा निगम हुआ सख्त, रिमांइडर के लिए भेजेंगे SMS

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:51 AM (IST)

    ऊर्जा निगम देहरादून में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए अभियान चलाएगा। बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। उपभोक्ताओं को एसएमएस से रिमाइंडर भेजे जाएंगे और समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदेशभर में मेगा कैंप लगाए जा रहे हैं जहां बिल भुगतान और समस्या समाधान होगा। दिव्यांगजनों महिलाओं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। ऊर्जा निगम की ओर से बकायेदारों पर सख्ती की तैयारी है। रिमाइंडर के बावजूद बिजला का बिल जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने और राजस्व वसूली को व्यापक अभियान चलाने के लिए मुख्यालय ने सभी विद्युत वितरण खंडों को निर्देश दिए हैं। साथ ही उपभोक्ताओं से एसएमएस के जरिए सूचनाएं देने और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण को भी कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा निगम की ओर से प्रदेशभर में उपभोक्ताओं की सुविधा और राजस्व संग्रहण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बहुउद्देश्यीय शिविरों (मेगा कैंपों) का आयोजन किया जा रहा है।

    ऊर्जा निगम की ओर से राजस्व वसूली तेज करने के लिए चलेगा अभियान

    प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ-साथ राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति को प्राथमिकता पर रखा जाए। इन शिविरों में उपभोक्ता न केवल अपने बिजली बिलों का आसान भुगतान कर पा रहे हैं, बल्कि बिलिंग संबंधी समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही प्राप्त कर रहे हैं। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि सभी खंडों और उपखंडों में शिविर लगाए जाएं और इनका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बकाया राशियों की वसूली के लिए बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने और कनेक्शन काटने को कहा गया है।

    उपभोक्ताओं को SMS के जरिए रिमाइंडर भेजने व समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

    सभी राजस्व संग्रहण केंद्रों पर दिव्यांगजनों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था, अलग लाइन और प्राथमिकता के आधार पर समस्या समाधान सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी मुख्यालयों में उपस्थित रहकर राजस्व वसूली की निगरानी करेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व इकाइयों को सम्मानित भी किया जाएगा। उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से बिल उपलब्ध कराने की योजना को लागू करने के लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एकत्र करने व उन्हें सिस्टम में अपडेट करने का अभियान चलाया जाएगा।