Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान तोड़कर हाथी खा गया तीन बोरी दाल, दो बोरी गेंहूं और दो बोरी चावल

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    एक हाथी राशन की दुकान तोड़कर उसमें रखे तीन बोरी दाल, दो बोरी गेंहू और दो बोरी चावल खा गया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    डोईवाला, [जेएनएन]: देहरादून में एक हाथी ने राशन की दुकान तोड़कर उसमें रखे तीन बोरी दाल, दो बोरी गेंहू और दो बोरी चावल खा लिए। इतना ही नहीं पूरी दुकान तहस-नहस कर दी।
    जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत लच्छीवाला में हाथी ने यहां निवासी गोंविंद राम की राशन की दुकान का शटर तोड़ दिया। साथ ही राशन भी चपट कर ली। राशन के दुकान के आगे की पुलिया भी तोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही, किसानों ने भागकर बचाई जान
    उसके बाद हाथी दूसरे व्यक्ति प्रेम चंद चौहान के घर पहुंचा और वहां घर के दरवाजे को धक्का दे कर खोला व भीतर रखे खाने की कढ़ाई बाहर निकाल कर तोड़ दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी जब वे दुकान पर पहुंचे।
    वन विभाग टीम को जानकारी दे दी गई है। ग्रामीणों में हाथी के उत्पाद और आतंक को लेकर दहशत का माहौल है।

    पढ़ें: पथरी क्षेत्र में हाथियों का उत्पात, रौंद डाली फसल

    पढ़ें: हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, तोड़ी कालोनी की दीवार